पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन किया

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

आज दिनांक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर मांडण पर पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी पेटलावद के निर्देशानुसार एवं मेडिकल ऑफिसर करवड और बी ई ई विवेक मकरान के मार्गदर्शन में किया गया जिसमें सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर द्वारा सभी उपस्थित पुरुष वर्ग को पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और उसके फायदे के बारे में बताया गया ग्रीन कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी सभी पुरुष नसबंदी में आगे आए प्रेरित किया गया साथ ही परिवार कल्याण के अस्थाई स्थाई साधनों की जानकारी दी गई इस अवसर पर CHO भारती राणा Anm शिवकन्या खराड़ी आशा सुपरवाइजर विका गामड़ ओर सभी आशा उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.