पुरुष सहभागिता सम्मेलन का हुआ आयोजन

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

आज घुघरी पंचायत भवन पर पुरुष सहभागिता सम्मेलन का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कटारा के निर्देशानुसार किया गया। जिसमें उपस्थित सभी दंपतियों को सेक्टर सुपरवाइजर दीपक बसेर द्वारा पुरुष नसबंदी के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया साा ही इसके क्या फायदे हैं बताया गया। 

सम्मेलन में ग्रीन कार्ड के बारे में बताया गया साथ ही  सभी पुरुष नसबंदी में आगे आए समझाया गया परिवार कल्याण के स्थाई और अस्थाई साधनों की जानकारी दी गई सही उम्र में विवाह करें बच्चों में 3 साल का अंतर रखें बच्चों को समय पर सभी टिके लगवाये जानकारी दी गई। इस अवसर पर CHO रुचिता जायसवाल Anm अनुग्रह तोमर ओर आशा संगीता उपस्थित रहे।

Comments are closed.