डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु हाई स्कूल में कार्यशाला का किया गया आयोजन

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी 

हाई स्कूल घुघरी में आज डेंगू मलेरिया रोग क्या है इसका बचाव और उपचार के ऊपर एक शाला एक्टिविटी के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डेंगू के ऊपर निबंध प्रतियोगिता का अयोजन किया गया उसमें प्रथम द्वितीय ओर तृतीय आये छात्र छात्राओं मलेरिया निरीक्षक श्री भूरिया सर् द्वारा इनाम वितरण कर प्रोत्साहित किया गया इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाजर दीपक बसेर,,CHO रुचिता जायसवाल, Anm अनुग्रह तोमर आशा संगीता ,काली और स्कूल स्टॉफ प्राचार्य मनोहर बसेर ,सुनीता हाड़ा, सीमा मेहता,भूरालाल गरुडा, जया सेन,निशिकांत शर्मा उपस्थित रहे बच्चों को डेंगू की विस्तृत जानकारी दी गयी पाम्पलेट भी वितरण किये गये

Leave A Reply

Your email address will not be published.