जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी 

बीती रात करीब 12:47 बजे, दो बाइकों पर सवार छह लोगों ने घुघरी-करवड़ के बीच जीवरी घाटी मोड़ पर चार से पांच गाड़ियों को निशाना बनाया। इस दौरान, रतलाम से मोहनकोट जा रहे वैभव सोलंकी की गाड़ी पर हमला किया गया। बाइक सवारों ने डंडे से उनकी गाड़ी के ड्राइवर साइड पर वार किया, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया और पथराव के कारण उन्हें हल्की चोटें आईं।

करवड़ चौकी के प्रधान आरक्षक विजेंद्रसिंह यादव ने बताया कि वैभव सोलंकी ने तुरंत चौकी पर सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग गए। इसके कुछ देर बाद, पुलिस को भाभारापाड़ा माही पुल पर भी पथराव की खबर मिली।

पुलिस जब माही पुल पर पहुंची, तो हमलावर दो बाइकों पर सवार होकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया। एक बाइक गोटियापाड़ा रोड की ओर मुड़ गई, जबकि दूसरी रुनजी रोड की तरफ भागी। घुघरी स्थित रुनजी रोड पर भागते हुए हमलावर अपनी बाइक (क्रमांक MP 45 ZD 7718) वहीं छोड़कर भाग गए। उसी रोड पर लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक बैग भी मिला, जिसमें एक मोबाइल, आधार कार्ड और पैन कार्ड था। करवड़ पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और मिले सुरागों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.