ग्राम पंचायत रुनजी में तालाब जीर्णोद्धार, बावड़ी का गहरीकरण किया

May

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा मध्यप्रदेश में जल गंगा संवर्धन अभियान दिनांक 5 जून से 15 जून तक चलाया जा रहा हैं इस अभियान के तहत राजस्वअनुविभागीय अधिकारी पेटलावद अनिल राठौर व मुख्यकार्यपालन अधिकारी के आदेश एवं मार्गदर्शन में पुराने कुए, बावड़ी, तालाब गहरीकरण जीर्णोद्धार, स्टाप डैम से गाद निकालना आदि के तहत ग्राम पंचायत रुनजी में तालाब जीर्णोद्धार, हैंडपम्प रिचार्ज, बावड़ी गहरीकरण, रूफवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य सावत्री कैलाश निनामा, सरपंच काली मेडा, सचिव गोपालदास बैरागी, रोजगार सहायक सुखराम वसुनिया सहित ग्रामीणों द्वारा श्रमदान किया गया