ग्राम तीखी एवं कागलखो में नवीन पेसा ग्राम सभा के गठन के लिए प्रस्ताव पारित

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

मध्यप्रदेश पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के अन्तर्गत जनपद पंचायत पेटलावद की ग्राम पंचायत मठमठ के ग्राम तिखी एवं कागलखो में नवीन पेसा ग्राम सभा गठन हेतू प्रस्ताव पारित किया गया। मध्यप्रदेश में पेसा कानून जनजाति समाज के हक अधिकारों को संरक्षित रखने के लिए लागू किया गया है।पेसा एक्ट के पेटलावद विकासखंड समन्वयक कैलाश निनामा द्वारा ग्रामवासियों को पेसा कानून के बारे में विस्तार से समझाया। ग्रामवासियों को पेसा कानून के माध्यम से मिलने वाले लाभ एवं उनके हक अधिकार के बारे में बताया। जिसमें छोटे- मोटे विवादों का निपटारा ग्राम सभा शांति एवं विवाद निवारण समिति के माध्यम से गांव की रूढ़िगत परंपरा के अनुसार करना।

भूमि प्रबंधन, जल संसाधन एवं लघु जल संभर की योजना और प्रबंधन, खान और खनिज, मादक पदार्थों पर नियंत्रण, श्रम शक्ति, गौण वनोपज, बाजारों एवं मेलों पर नियंत्रण, साहूकारी, सामाजिक क्षेत्रों की संस्थाओं एवं कार्यक्रताओं पर नियंत्रण एवं विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों का चिन्हांकन एवं चयन आदि प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की गई।उसके बाद ग्रामवासियों द्वारा सर्व सहमति के आधार पर नवीन ग्राम सभा गठन के लिए प्रस्ताव पारित किया गया।एवं ग्रामवासियों द्वारा ग्राम तिखी एवं ग्राम कागलखो का नजरी नक्शा भी बनाया गया। बैठक में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।जिसमें ग्राम पंचायत मठमठ के सचिव गट्टूसिंह मावी, मोबेलाइजर मनोज पड़ियार, रोजगार सहायक मनोज भुरिया,सरपंच हुकली नानूराम भुरिया,सामाजिक कार्यकर्ता देवचन्द कटारा, मानसिंह भुरिया, मोहन गरवाल एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.