करवड़ पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

पुलिस अधीक्षक पद्यविलोचन शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी सौरभ तोमर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत आज थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर थाना पेटलावद, सउनि जगदीश नायक, प्र.आर.71 विजेन्द्रसिहं यादव, प्र.आर.272 लक्ष्मणसिहं चौहान, आर.677 हर्ष केमा, आर. आरक्षक 478 रवि भाभर, आर. कैलाश मोयल व सैनिक 74 मनजीत सिंह द्वारा रात्री में मुखबीर की सूचना पर रतलाम तरफ से आ रही पीक अप वाहन GJ07TU2835 को रोककर चेक करते वाहन में कपडो के पटटीयो के वैस्टेज के अंदर अवैध रूप से 47 पेटी बियर अंग्रेजी शराब किमती 1,30,000 रूपये की भरी होना पायी गयी। 

चालक अशोक पिता लालजी सोंलकी उम्र 39 साल निवासी ग्राम मीठापुर, तहसील झापरावद, जिला अमरेली, गुजरात हाल मुकाम केयर बैन हास्पिटल के सामने कटलाल नडियाद व उसके साथी विमल पिता उका भाई चुडासमा उम्र 26 साल निवासी ग्राम जिकादरी नवी, तहसील व जिला अमरेली, गुजरात के पास उक्त शराब संबधी कोई परमिट लाइंसेस नही होना पाया गया। आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर पीक अप वाहन GJ07TU2835 व 47 पेटी बियर शराब, 2 मोबाइल कुल किमती करीब 4 लाख रूपये का माल जप्त किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपीगण को गिरफतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी प्रदीप वाल्टर, सउनि जगदीश नायक, प्र.आर.71 विजेन्द्रसिहं यादव, प्र.आर.272 लक्ष्मणसिहं चौहान, आर.677 हर्ष केमा, आर. आरक्षक 478 रवि भाभर, आर. कैलाश मोयल व सैनिक 74 मनजीत सिंह का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को पुरष्कृत करने की घोषणा की गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.