अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के ने लगाया रक्तदान शिविर

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर झाबुआ जिले के करवड़ में अखिल भारतीय तेरा पंथ युवक परिषद के बैनर तले 17 सितंबर को रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत तेरापंथ सभा भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 29 यूनिट ब्लड डोनेशन में प्राप्त हुआ।

आयोजन में अतिथि के रूप में गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम इनका सहयोग रहा शिविर में चिकित्सा अधिकारी विमला सिंगाड़, सीएचओ अशोक पाटीदार, लैब टेक्नीशियन केसर सिंह मैंड़ा, लैब टेक्नीशियन दिनेश परमार, लैब टेक्नीशियन करणसिंह भूरिया, नर्सिंग ऑफिसर सोनम मचार, चिंतामणि मुवेल. सुपरवाइजर दीपक बसेर के साथ पत्रकार अंकित भंडारी, वीरेंद्र बसेर,राजु शर्मा ,अंकित श्रीमाल, विनोद शर्मा,उमेश श्रीमाल मौजूद रहे।

तेरापंथ सभा अध्यक्ष प्रकाश मांडोत, मंत्री अशोक श्रीमाल , अमृतलाल मांडोत, अनोखीलाल श्रीमाल, मालवा सभा मंत्री अरुण एसबी श्रीमाल के सहयोग से रक्तदान अमृत महोत्सव प्रभारी पुनीत जैन, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष प्रिंस मांडोत मंत्री शुभम मांडोत व सभी साथी गण ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कराने के अभियान में सहभागिता की। आपको बता दे कि युवक परिषद की टीम दो हजार रक्तदान शिविर के माध्यम से 4 लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य का आग्रह किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.