घर में सो रहे परिवार पर नकाबपोश बदमाशों ने किया हमला, परिवार की आंखों के सामने लूट की वारदात को अंजाम दिया
शान ठाकुर, पेटलावद
थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अजब बोराली में बीती रात करीबन एक से दो बजे के बीच अज्ञात नकाबपोश बदमाशो ने घर मे सो रहे एक परिवार को अपना निशाना बनाया और उनके साथ जानलेवा मारपीट की ओर फिर परिवार की आंखों के सामने ही घर मे लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। जानकारी अनुसार फरियादी गणेश पिता वालिया निवासी अजब बोराली ने पेटलावद थाने पर एफआईआर दर्ज कर बताया कि बीती रात हमारे घर अज्ञात बदमाशो ने धावा बोल दिया ओर पूरे परिवार के साथ लट्ठ ओर लोहे के सरिए से जानलेवा मारपीट की जिससे परिवार के सभी सदस्य गंभीर घायल है। बदमाशों द्वारा मारपीट के बाद पूरे परिवार को घेर लिया और हमारी आंखों के सामने ही घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया।
