घटिया निर्माण के चलते प्रधानमंत्री सडक़ पहली ही बारिश में बही

0

हरीश राठौड़, पेटलावद

– ग्रामीणों ने पहुंच कर काम रूकवाया और पक्की नाली निर्माण की मांग की.

अनंतखेड़ी को पेटलावद मुख्यालय से जोडऩे वाले मार्ग का निर्माण प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत किया गया था। इस मार्ग के निर्माण के समय से रोड के समीप बहने वाले नाले से रोड की मिट्टी कट जाती है और दुर्घटनाएं होती है, जिसके लिए पिछले 5 वर्षों से ग्रामीणों द्वारा नाली निर्माण या पक्की दीवारे के निर्माण की मांग की जा रही है किंतु उनकी मांग नहीं मानी जा रही है, हर बार मिट्टी भर दी जाती है। इस बार भी विभाग द्वारा मिट्टी भरने का कार्य प्रारंभ किया गया तो ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कार्य को रूकवा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर नाली या पक्की दीवार का निर्माण किया जाए मिट्टी नहीं भरी जाए। यह हर वर्ष की समस्या है जिस कारण से यहां कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। अनंतखेड़ी के ग्रामीण बलराम पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, रमेश सोलंकी, मुन्नालाल पाटीदार, राजाराम पाटीदार, रामचंद्र पाटीदार आदि ने मिट्टी भरने का विरोध करते हुए पक्की नाली निर्माण की मांग की है। इस संबंध में प्रधानमंत्री सडक के इंजीनियर विजय मंडलोई का कहना है कि पांच वर्ष के लिए सडक़ मैंटेेनेंस में है इसलिए इस पर अन्य निर्माण नहीं कर सकते है। अगले वर्ष प्रपोजल बनाकर भेजा जाएगा मंजूरी मिलने पर नाली का निर्माण किया जाएगा। इस वर्ष तो हम केवल मिट्टी भर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.