गोकुल महोत्सव में पशुओं की जांच कर किया जा रहा उपचार

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पशु पालन विभाग झाबुआ के उप संचालक डॉ विलसन डावर के मार्गदर्शन में गोकुल महोत्सव के अंतर्गत विकासखंड के सभी ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविरों का आयोजन 28 अक्टूबर से 20 नवंबर तक किया जा रहा है। पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिलीप निनामा ने इस दौरान बताया कि शिविरों में पशु पालन से आय बढ़ाने, स्वस्थ पशु अधिक उत्पादन करने व कृमिनाशक दवाई से स्वास्थ्य सुधार लाने हेतु पशु पालकों को इन शिविरों का लाभ लिया। विभागीय योजना की जानकारी को चार्ट के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है। क्षेत्र में पंच, सरपंच के साथ मंडी अध्यक्ष सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों को शिविर में आमंत्रित किया जा रहा है। वर्तमान में खुरपका, मुहैयका रोग की रोकथाम हेतु एफएमडी टीकाकरण नि:शुल्क किया जाकर कृमिनाशक गोलियों का वितरण किया जा रहा है। शिविर में पशु उपचार बाधियाकरण, बांझपन उपचार, कृत्रिम गर्भधान के कार्य के साथ साथ पशु बीमा योजना के बारे में कृषकों और पशु पालकों को समझाया जा रहा है। पेटलावद मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की पशु पालकों से अपील की। पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष व गौशाला सेवा से जुड़े सुखराम कतीजा ने कहा कि वर्ष में हर ऋ तु में शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए। रायपुरिया सरपंच सुखराम मैड़ा, उपसरपंच महेंद्र सिंह राठौर, शंभूसिंह पाटीदार ने शिविरों को उपयोगी बताया और सहयोग का आश्वासन दिया। शिविर के आयोजन में सिविल सर्जन डॉ. एसके धुरिया अपनी विशिष्ट सेवा दे रहे है। क्षेेत्र के जीवन भट्ट, धर्मेद्रसिंह चुंडावत, एपी वर्मा, शंकरसिंह टोकरिया, प्रकाश भाभर, विठ्ठल परमार, शांतिलाल हामड़, नरसिंह गुडिय़ा, महेश दईया, लोकेश जमरा, सुरेश धामन, मुकेश मचार, खेलसिंह डावर, डीके मालवीय, निर्मला बारिया, कनीज शेख, राजेंद्रसिंह जादौन व अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.