गुरूकुल एकेडमी की छात्रा परिधि गेहलोत ने सीबीएसई 12वीं में जिले में टॉप कर बढ़ाया संस्था का मान

0

शान ठाकुर, पेटलावद

गुरूकुल एकेडमी के विद्यार्थियों ने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, संस्था के प्राचार्य अतुल मेहता ने बताया कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा ।  वहीं कक्षा 12 वी में वाणिज्य संकाय से परिधि गेहलोत ने 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

कक्षा 12वीं वाणिज्य संकाय की ही भूमिका चौहान ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा 10वीं में अंशुमनसिंह गेहलोत ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान और आदित्य प्रजापत ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संस्था के संचालक आकाश चौहान और समिति की अध्यक्षा हर्षिता चौहान ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यार्थियों और पालकों को बधाई दी एवं शिक्षकों की सराहना की । समिति की अध्यक्षा हर्षिता चौहान, प्राचार्य अतुल मेहता, एवं शिक्षकों वीरेन्द्र आंजना, अशोक पाटीदार, स्वीटी चौहान और नरेेंद्र मेहसन ने विद्यार्थियों का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.