गुरुकुल एकेडमी को मिली CBSE की मान्यता; अब मिलेगी कई सुविधाएं …

0

सलमान शैख़@ झाबुआ Live
शहर के हनुमानगढ़ रोड़ पर स्थित के गुरुकुल एकेडमी स्कूल को सीबीएसई बोर्ड दिल्ली से मान्यता मिलते ही विद्यालय में खुशी की लहर दौर उठी।
प्रिंसिपल नीलिमा जैन ने हम से बात करते कहा के स्कूल का सम्बन्धन संख्या CBSE/AFFILIATION-1031158 हैं। इसकी जानकारी ई-मेल के माध्यम से मिली हैं।इतनी बड़ी उपलब्धि से स्कूल के सभी शिक्षक मैनेजमेंट तथा स्टाफ की भागीदारी सराहनीय है सभी ने एक स्वर में कहा कि गुरुकुल एकेडमी अपने शुरुआती समय से ही पूरे सीमांचल में शिक्षा के क्षेत्र में नए नए आयाम लिखकर आ रहा है।
एकेडमी के चेयरमैन, डायरेक्टर और पूरे विद्यालय परिवार की मेहनत रंग लाई है।
आप को बता दे कि कोरोना कालखण्ड की शुरुआत में हुए पूरे लॉक डाउन में गुरुकुल एकेडमी द्वारा ऑनलाइन शिक्षण कक्षाओं के संचालन किया। पालको को बिना किसी आर्थिक बोझ के ओर लॉक डाउन अवधि की शिक्षण शुल्क भी माफ किया है। बच्चो के सर्वागीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण क्लासेस भी शुरू की जा रही है।
गुरुकुल परिवार द्वारा हमेशा आधुनिकता के साथ सांस्कृतिक मूल्यों का भी विशेष ध्यान रखा जाता है, तथा प्रत्येक निर्णय में पालको ओर क्षेत्र को ध्यान रखते हुए विशेष शिक्षण की योजना की जाती रही है।
अब अभिभावकों का पैसा कम खर्चा होगा और परेशानी भी नहीं होगी और सुविधाएं भी ज्यादा मिलेगी। इस घोषणा से पेटलावद में अभिभावकों में खुशी की लहर है। लोग अपने बच्चों का एडमिशन के गुरुकुल एकेडमी में कराना शुरू कर दिया है। कक्षा 10 वीं तक मान्यता प्राप्त कर एक पड़ाव हमने पार कर लिया है। अब हम आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से दूसरे पड़ाव यानी 12 तक का मान्यता भी प्राप्त कर अपने क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई तक ले जाएंगे।

इस उपलब्धि पर नगर एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ओर अभिभावकों ने विद्यालय परिवार को बधाई दी हैं। एकेडमी के चेयरमैन आकाश चौहान, डायरेक्टर हर्षिता चौहान व प्रिंसिपल नीलिमा जैन, कार्यालयीन प्रभारी विनोद सोलंकी ने शहर की जनता और अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार जताया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.