शान ठाकुर, पेटलावद
गुरुकुल अकादमी पेटलावद के आग्रह पर शुक्रवार को स्कूल में अध्यनरत बच्चों द्वारा घर में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया. इस दौरान स्कूल छात्रों ने अभिभावकों का सम्मान किया ।. छात्रों ने अपने परिजनों की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया.
गुरुकुल अकादमी ने 14 फरवरी को भारतीय संस्कृति के अनुसार मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाने के लिए विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को रूपरेखा बताई गई । इस पर विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों को अपने घर पर शाम 7 बजे से 8 बजे तक मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने को लेकर कहा गया । इस अवसर पर बच्चों ने अपने परिजनों के आगे नतमस्तक होकर उनका अभिवादन किया। माथे पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर उनकी आरती उतारी तथा कविता ,लेख आदि के माध्यमो से अपने भाव व्यक्त किये । छात्रों ने माता-पिता का जीवन में महत्व उक्त कार्यक्रम के माध्यम से जाना।
