झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा रायपुरिया स्थित ग्राम सेवक महादेव पाटीदार के किराए के आवास पर क्षेत्र के गिने चुने किसानों को बीज रोपणी डिबलर मशीनों का वितरण किया गया। ग्राम सेवक महादेव पाटीदार ने बताया कि विभाग की ओर से 102 किसानों को बीज रोपणी मशीनों का वितरीत किया गया है जिसका शुल्क 180 रुपए किसानों से लिया गया है। दरअसल, बीज रोपणी मशीनों की मात्रा कम होने से कई किसान इस मशीन को लेने से वंचित रह गए है जिससे किसानों में आक्रोश देखा गया। देखा जाए तो क्षेत्र में कई किसान है बावजूद उस के यहां महज 102 गिने चुने किसानों को ही बीज रोपणी मशीनों का वितरण किया गया है। बताया जा रहा है कि शासन की योजना का लाभ कृषि अधिकारी इस तरह अपने विभागीय कार्यालय को छोड़कर अपने निजी आवास पर बैठकर चुने हुए किसानों को दे देते है। जानकारी के अभाव में कई किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली वाली सामाग्री को विभागीय अधिकारी न सिर्फ अपने आवास पर ले आते है बल्कि इसका वितरण भी चुनिन्दा किसानों को कर देते हे जिससे कई पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वचिंत रह जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि कृषि विभाग में ग्राम सेवक पिछले कई वर्षों से एक ही स्थाना पर पदस्थ है ओर लम्बे समय से एक ही स्थान पदस्थ होने के कारण जान पहचान से शासन की योजनाओं का लाभ चुनिन्दा किसानों को ही मिल रहा है।
Trending
- साध्वीश्री निखिलशीलाजी के सान्निध्य में आठ दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 20 अगस्त बुधवार से होगा प्रारंभ
- सड़क किनारे हुआ गहरा गड्ढा, दुर्घटना का भय
- पेंशन लेने पहुंची महिला को बाइक ने टक्कर मारी
- जनजाति विकास मंच ने वन संचार कार्यक्रम आयोजित किया, युवाओं ने किया श्रमदान
- जिला पंचायत सदस्य डावर ने बड़ा गुडा में स्टॉप डेम सह पुलिया का किया भूमिपूजन
- देवकीनन्दन श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया
- आम्बुआ में बिजली की कड़क तथा बादलों की गरज के साथ तेज बारिश हुई
- नानपुर में गो-तस्करी पर ग्रामीणों ने उठाया कड़ा कदम, पुलिस से की सख्त कार्रवाई की मांग
- संस्कार पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का गरिमामय एवं भव्य आयोजन
- जोबट में इस दिन चार घंटे बंद रहेगी बिजली