गिने चुने किसानों को दी बीच रोपणी डिबलर मशीन, कई वचिंत

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट
मंगलवार को कृषि विभाग द्वारा रायपुरिया स्थित ग्राम सेवक महादेव पाटीदार के किराए के आवास पर क्षेत्र के गिने चुने किसानों को बीज रोपणी डिबलर मशीनों का वितरण किया गया। ग्राम सेवक महादेव पाटीदार ने बताया कि विभाग की ओर से 102 किसानों को बीज रोपणी मशीनों का वितरीत किया गया है जिसका शुल्क 180 रुपए किसानों से लिया गया है। दरअसल, बीज रोपणी मशीनों की मात्रा कम होने से कई किसान इस मशीन को लेने से वंचित रह गए है जिससे किसानों में आक्रोश देखा गया। देखा जाए तो क्षेत्र में कई किसान है बावजूद उस के यहां महज 102 गिने चुने किसानों को ही बीज रोपणी मशीनों का वितरण किया गया है। बताया जा रहा है कि शासन की योजना का लाभ कृषि अधिकारी इस तरह अपने विभागीय कार्यालय को छोड़कर अपने निजी आवास पर बैठकर चुने हुए किसानों को दे देते है। जानकारी के अभाव में कई किसान योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते है इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन द्वारा किसानों को दी जाने वाली वाली सामाग्री को विभागीय अधिकारी न सिर्फ अपने आवास पर ले आते है बल्कि इसका वितरण भी चुनिन्दा किसानों को कर देते हे जिससे कई पात्र किसान योजनाओं के लाभ से वचिंत रह जाते है। ग्रामीणों का कहना है कि कृषि विभाग में ग्राम सेवक पिछले कई वर्षों से एक ही स्थाना पर पदस्थ है ओर लम्बे समय से एक ही स्थान पदस्थ होने के कारण जान पहचान से शासन की योजनाओं का लाभ चुनिन्दा किसानों को ही मिल रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.