गाय माता की आरती कर भक्तों ने खिलाई गुड़-थूली

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माघ शीर्ष पूर्णिमा के महापर्व पर गौ भक्तों द्वारा जीव दया समिति द्वारा संचालित गौशाला में नियमानुसार पूर्णिमा का पर्व होने से गौ माता की आरती का आयोजन किया. जिसमें गौमाता की पूजन कर आरती उतारी गई और मनीष गिरधारी अग्रवाल की ओर से गौ माता को इस मौके पर गुड व थुली भी खिलाई गई। साथ ही गायों को हरी घास भी प्रदान की गई इस मौके पर समिति के महेंद्र अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकित सेंचा, मंयक भंडारी और अनिल मौन्नत विशेष रूप से उपस्थित थे। नियमित पूर्णिमा,अमावस्या और महापर्व पर गौ माता की आरती और उनकी सेवा का क्रम गौ भक्तों द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही समिति के सदस्यों ने नागरिकों से अपील की है कि विशेष मौकों पर आयोजित होने वाले गौ माता की आरती में हिस्सा ले तथा धर्मलाभ प्राप्त करे। जानकारी के अनुसार इस समय गौ शाला में 120 गायें निवास कर रही है जिसमें कई गायें शारीरीक रूप से कमजोर तो किसी दुर्घटना की भी शिकार है. जिनकी सेवा गौ भक्तों के द्वारा की जाती है गौ समिति के कुछ सदस्य नियमित रूप से सुबह गौ शाला में जा कर अपनी सेवाएं दे रहे है। इसके साथ ही गायों के लिए अन्न व अन्य व्यवस्था के लिए कुछ सदस्यों के प्रयास से नगर में एक वाहन घूमता है जो की घर घर से सब्जी का कचरा या बचा हुआ भोजन एकत्रित कर गौ शाला ले जाता हैजिससे गौ माता के उपयोग में भी आता है और अन्न का अनादर भी नहीं हङ्क्षता है.
नगर परिषद से मांग.
इस संबंध में गौ सेवकों ने नगर परिषद से मांग की है कि नगर में जो कचरा वाहन चलाए जा रहे है इनमें एक वाहन ध्सा चलाया जाए जिसमें केवल अन्न, सब्जियां या जो भी ऐसी सामग्री जो खाने योग्य है इससे जो भी सामग्री होगी उसका उपयोग गौ शाला में हो जाएगा तथा नगर परिषद को 30 से 40 प्रतिशत तक कचरे के प्रबंधन से भी मुक्ति मिल जाएगा तथा गौशाला में गायों के लिए भोजन उपलब्ध हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.