गायत्री परिवार ने निकला क्रांति रथ, स्कूल के विद्यार्थियो ने की सहभागिता

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आगामी 28 जनवरी को नागपुर में होने वाले राष्ट्रीय युवा सृजेता सम्मेलन के मद्देनजर अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्वाधान में देश की चारो दिशाओ से युवा क्रांति रथ यात्रा निकाली जा रही है। पूर्वोत्तर से गुवाहाटी, पश्चिम से कर्मयोग का संदेश लिए द्वारिका, उत्तर दिशा से कटरा व दक्षिण दिशा से कन्याकुमारी से निकले ये रथ नागपुर पहुंचेंगे। इन्हीं रथे में से भगवान श्रीकृष्ण की नगरी द्वारका से निकला द्वितीय रथ शुक्रवार को पेटलावद पहुंचा, यहां पहुंचने पर स्कूली विद्यार्थियो ने रथ यात्रा में सहभागिता की। रैली के रूप में गायत्री शक्तिपीठ तक रथ को ले जाया गया। बीच में नगर में जगह-जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया। गायत्री परिवार के इस जनजागरण कार्यक्रम में सफलता विद्या मंदिर पेटलावद, शारदा विद्या मंदिर पेटलावद एवं श्रेयर्स पब्लिक स्कूल रायपुरिया के छात्रों ने भाग लिया। रथ में स्थित कलश का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल, पेंशनर्स एसोसिएशन, रूपांकन प्रेस, शिशु ज्ञान मंदिर सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर रथ यात्रा का स्वागत किया। रथ पर विशाल एलईडी परदे पर नशामुक्ति व बचाव, स्वालंबन, दहेज प्रथा, राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान आदि विषयों पर लघु फिल्मे भी दिखाई गई। इसके बाद रथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ गायत्री शक्तिपीठ पहुंचा। आपको बता दे कि देश की युवा पीढ़ी के उत्थान के लिए गायत्री परिवार की ओर से पूरे देश में ‘युवा क्रांति रथ यात्रा’ निकाली जा रही है। जिसमें लघु फिल्मों के माध्यम से लोगों को विशेषत: छात्रों को बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, शराब, नशीले पदार्थ आदि दुव्र्यसनों से आने वाली विपत्तियों से अवगत कराया जाता है और यह भी बताया जाता है कि यदि इन व्यसनों से मुक्त होंगे तो न सिर्फ स्वयं का बल्कि समाज और राष्ट्र का भी उत्थान होगा। गायत्री परिवार से पधारे हुए अतिथियों, शारदा विद्या मंदिर के संचालक राजेशजी पालीवाल, श्रेयर्स पब्लिक स्कूल के संचालक कृष्णपालसिंहजी राठौर, गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद के परिवाजक हेमंत शुक्ला एवं डॉ. चिन्मय पंड्या, मोतीलाल गामड़, सत्यनारायण पालीवाल, ब्रजराजसिंह पुरोहित, मोहन राठौर, जीवन भट्ट, सफलता स्कूल के संचालक गोपाल चौधरी, प्राचार्य अतुल मेहता, उप प्राचार्य दीपेश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका रवीना परमार, लता असोलिया, राधा दुबे, धप्पु राठौर, ज्योति भटेवरा, निलेश पालीवाल, रामाजी पटेल, जगदीश भटेवरा, नीरज पटेल, मांगीलाल मुलेवा, मोहन सोलंकी, मनीषा दुबे, अशोक भट्ट, लीला सेंचा, लीलाशंकर पाटीदार, जगदीश पाटीदार, महेंद्र अग्रवाल, रवि परमार, आभास सोलंकी, शालिनी बैरागी, आकाश सोलंकी आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.