गांधी जयंती पर बजरंग-रामायण मंडल ने महादेव मंदिर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
गांधी जयंती के अवसर पर श्री बजरंग रामायण मंडल ने नगर के निलकंठेश्वर महादेव मंदिर की सफाई अभियान का कार्य अपने हाथ में लिया और मंडल के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया तथा 2 घंटे के अथक परिश्रम के बाद निलकंठेश्वर महादेव मंदिर के सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया। 50 सदस्यीय मंडल के सदस्यों ने गांधी जयंती के अवसर पर श्रमदान किया और मंदिर को पूर्ण रूप से स्वच्छ किया। मंडल के सदस्यों ने न केवल फोटो खिंचवाने या नाम करने के लिए काम किया अपितु सेवा भावना का परिचय देते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्वच्छता को महत्व देते हुए अपनी धार्मिक गतिविधियों के अनुरूप सफाई के लिए देव स्थान का ही चयन किया और लगातार 2 घंटे मेहनत कर मंदिर में स्वच्छता की। गौरतलब है कि श्री बजरंग रामायण मंडल प्रति मंगलवार नगर में घर घर जा कर सुंदरकांड पाठ का आयोजन करता है। इसके साथ ही कई सामाजिक व धार्मिक गतिविधियां मंडल द्वारा हमेशा संचालित की जाती है। मंडल के सभी सदस्य हर निर्णय मिलजुल कर लेते है। मंडल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां किसी को कोई पद नहीं दिया गया सभी लोग अपनी स्वेच्छा से अपने अनुरूप कार्य को करते है और प्रति एक सदस्य नि:शुल्क सेवा देता है। मंडल के द्वारा की गई मंदिर के सफाई अभियान से श्रद्धालुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि शासन प्रशासन के चलाए जा रहे सफाई अभियान की सफलता इस बात से ही होगी जब हमारे धर्मस्थल पवित्र और स्वच्छ होंगे तो वहां से सफाई का संदेश घर घर तक पहुंचेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.