खेतों में लहलहा रही फसलों को रौंदकर किया माही नहर का कार्य, किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप की भरमाई की मांग

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
ग्राम पंचायत दाडिया के किसानों ने एसडीएम हर्षल पंचोली को एक ज्ञापन सौंप कर बताया कि माही नहर के अधिकारियों द्वारा हमारे खेत में खड़ी फसल में काम करवाया जा रहा है जिसके चलते हमारी फसल नष्ट हो रही है जिसके लिए खड़ी फसल में काम रोका जाए। किसानों ने बताया कि लगभग 40 से अधिक किसानों को नुकसान हो रहा है। नहर निर्माण के कार्य से हमारे खेती की खड़ी व पकी हुई फसल नष्ट हो रही है। मशीनों के द्वारा हमारे खेत में काम करने से हमारे द्वारा फसलों को दिया जा रहा खाद और दवाइयां नष्ट हो रही है। इसके लिए उचित कार्रवाई करते हुए खड़ी फसल में निर्माण कार्य को रोका जाए तथा हमारा जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई माही परियोजना से करवाई जाए। इस मौके पर क्षेत्र के किसान मौजूद थे। वहीं एसडीएम पंचोली ने आवेदन लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.