खसरा-खाता नकल की प्रमाणित प्रति के लिए भटक रहे क्षेत्रवासी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
राजस्व न्यायालय पेटलावद में चल रहे प्रकरणों में खाता खसरा नकल की प्रमाणित प्रति के लिए क्षेत्रवासियों को भटकते देखा जा सकता है। वजह है एसडीएम कार्यालय के नाजीर शाखा में कार्यरत बाबू को यहां हटा दिया गया और यहां का चार्ज अन्य किसी नहीं दिया गया, जिसके परिणाम स्वरूप न्यायालय में चल रहे प्रकरणों को लेकर जब सर्टिफाइड खाता-खसरा नकल मंगाई जाती है तब पक्षकार यहां पहुंचते हैं तो नाजीर शाखा कक्ष के बाहर ताला लगा मिलता है जिससे उनकी परेशानी दोगुनी हो जाती है। इस कारण पक्षकार व अभिभाषक परेशान होते देखे जा सकते हैं। आसपास के ग्रामीण अंचलों से आने वाले ग्रामीण पक्षकार आए दिन कक्ष के बाहर चक्कर लगाते हैं और कक्ष के बाहर ताला लगा होने से वापस लौट जाते हैं। संबंधित विभाग ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है और लोगों को एक माह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन नाजीर शाखा के सर्टिफाइड खाता-खसरा, नकले मिल नहीं पा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.