किसान सशक्तिकरण दिव्य महोत्सव का आयोजन

0

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट
प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय संस्थान द्वारा पेटलावद में दिनांक 30 जनवरी को किसान सशक्तिकरण दिव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें किसानों को शाश्वत यौगिक खेती से जोड़ा जाएगा. जिसके तहत 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे गायत्री मंदिर से शिव संदेश कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो की प्रेम सागर गार्डन में पहुंचेगी जहां राजयोगी ब्र.कु.राजुभाई उपाध्याय कृषि व ग्राम विकास मांउट आबू द्वारा पोष्टिक एवं सात्विक अन्न, फल,सब्जी,उत्पादन के लिए शाश्वत यौगिक खेती पर दिव्य उद्बोधन दिया जाएगा. इसके साथ ही राजयोगिनी ब्र.कु.सरला दीदी अध्यÕा कृषि व ग्राम विकास,राजयोगिनी ब्र.कु. आरती दीदी झोन प्रभारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहेगी.
प्रेस वार्ता का आयोजन.
कार्यक्रम को लेकर ब्रम्ह कुमारी दीदी द्वारा शनिवार को एक प्रेसवार्ता का आयोजन रखा गया. जिसमें बताया गया कि रासायनिक खेती घातक होती जा रही है. जिससे मनुष्य के स्वास्थ्य और व्यवहार पर विपरीत प्रभाव गिर रहा है. जिसे रोकने के लिए जैविक खेती आवश्यक है. किंतु जैविक खेती के साथ साथ शाश्वत यौगिक खेती का प्रयोग भी करना होगा. तभी आमजन की भावनाएं शुठ्ठ होगी. इसके लिए आवश्यकत है कि जैविक खेती में योग क्रियाओं के माध्यम से शुठ्ठ विचार समाहीत किए जाए तभी हमारे आसपास का वातावरण शुठ्ठ हो पाएगा.
किसान सशक्तिकरण दिव्य महोत्सव का उदेश्य पोष्टिक अन्न उत्पादन, खेती की लागत को कम करना, किसानों को व्यसनों से मुक्त करना, अंधविश्वास व कुप्रथा से दूर करना,नकारात्मक चिंतन को समाएेत करना. स्वच्छ व स्वस्थ भारत का निर्माण करना. सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी पहुंचाना.
इसके साथ ही 31 जनवरी से शाम 7 से 9 बजे तक मांगलिक भवन झंडा बाजार में संगीतमय स्वास्थ्य एवं राजयोग शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राजयोग साधना,योगासन,प्राणायाम और एक्युप्रेशर द्वारा अनेक तन,मन की बीमारियों से मुक्ति का मार्ग दिखाया जाएगा. सभी आयोजन पूर्ण रूप से निःशुल्क है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.