किसान आंदोलन की आहट के बीच एडवांस डेमेज कंट्रोल मे जुटे एसपी – कलेक्टर

0

झाबुआ Live के लिए सारंगी से जीवनलाल राठोड़ की रिपोर्ट 

आगामी 1 जून से 10 जून के बीच प्रदेश मे किसानो के आंदोलन की आहट ओर उसके पीछे कांग्रेस के खडे होने की आशंकाओ के बीच मध्यप्रदेश सरकार अलट॔ पर है ओर प्रशाशन को सक्रिय होने को कहा गया है इसलिए झाबुआ के एसपी महेशचंद्र जैन ओर कलेक्टर आशीष सक्सेना एडवांस डेमेज कंट्रोल मे जुट गये है आज दोनों ने किसानों के आंदोलन मे प्रभावित हो सकने वाली पेटलावद तहसील के करवड ; सारंगी ओर बरवेट का सयुक्त दोरा किया ओर किसानों की समस्याऐ सामुहिक रुप से सुनी ; कलेक्टर ने किसानों की प्याज ओर लहसुन की खरीदी का केंद्र पेटलावद बनाने की मांग को स्वीकार कर सोमवार से खरीदी पेटलावद मंडी मे करने का एलान कर दिया ; कलेक्टर ने यह आव्हान भी किसानों से किया कि अगर कोई किसान बडा प्रोजेक्ट डालना चाहता है या समुह में प्रोजेक्ट चाहें तब भी बताऐ हम सहयोग को तैयार है ओर आपको किसी बैंक के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे ।

एसपी महेशचंद्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि किसानों को टमाटर की बहुतायत को देखते हुए टोमेटो सास के प्रोजेक्ट के बारे मे आगे बढना चाहिए जिसकी संभावनाऐ इलाके मे बेहतर है । इस अवसर पर एसडीएम हष॔ पंचोली ; सहित राजस्व विभाग के अफसर भी मोजूद थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.