किसानो की आत्महत्या के मुद्दे पर वाट्सएप पर फर्जी संदेश के जरिए ” शिवराज” सरकार को बदनाम करने के आरोप मे भाजपा पहुंची थाने

0

झाबुआ Live के लिए पेटलावद से हरीश राठोड़ की exclusive रिपोर्ट 

चुनावी साल मे किसानों की बदहाली बडा चुनावी मुद्दा बनता दिखाई दे रहा है सरकार के लिऐ टीवी & प्रिंट जैसै समाचार माध्यमों से ज्यादा न्यूज वेबसाइट ओर सोशल मीडिया चुनोती बन गयी है लेकिन भाजपा भी अब पुलिस के जरिए सोशल मीडिया से निपटना चाहती है कल झाबुआ के पेटलावद में एक ऐसा ही मामला सामने आया जब भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक किसान वाट्सएप ग्रुप मे नरसिंहगढ के बोडा पुलिस थाने के खानपुरा गांव के एक किसान द्वारा कज॔ से परेशान होकर सुसाइड करने का मामला फोटो सहित डाला गया जिसके बाद बीजेपी ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता नाराज हो गये ओर ऐसी किसी भी घटना के घटित ना होने ओर ऐसे मामले वाट्सएप में फैलाकर शिवराज सरकार को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए संबंधित पोस्ट करने वाले पर कानूनी कारवाई की मांग की । दूसरी तरफ किसान संगठन से जुडे पोस्ट करने वाले ओर उसके साथियों का कहना है कि घटना सही है ओर किसानों की पीडा लिखना कोई अपराध नहीं है ओर वह आज खुद अपनी ओर से ज्ञापन देंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.