कलेक्टर के निर्देश पर पेटलावद में बीआरसी ने MDM समूह अध्य्क्ष-सचिवो की ली बैठक

0

शान ठाकुर, पेटलावद 

कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान व एसडीएम के मार्गदर्शन में मंगलवार को संकुल केंद्र कन्या, बालक सारंगी, बरवेट, कन्या पेटलावद, बालक पेटलावद के मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) समूह के अध्यक्ष एवं सचिवो की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बीआरसी श्रीमती रेखा गिरि द्वारा जिले से प्राप्त निर्देशों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

*दिए आवश्यक निर्देश*

इस दौरान समूहो को मां की बगिया बनाने, भोजन सैंपल रखने, रसोया का आईडी कार्ड बनाने, किचन की साफ सफाई रखने,मीनू अनुसार भोजन बनाने, समय पर खाद्यान्न उठाव के लिए निर्देशित किया गया। गोरतलब है कि प्रत्येक क्लस्टर में इसी तरह बैठक का आयोजन किया जा रहा है। वही सभी रसोइयनो के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु टीम बनाई गई है जो स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाएगी। बेठक के दौरान संकुल प्राचार्य जन शिक्षक रामेश्वर पाटीदार, अमृतलाल पाटीदार, राकेश पाटीदार, कालूसिंग सोलंकी,कुशल सिंह नायक, राकेश शर्मा, शंकर मकवाना, बीएसी राजेश पाटीदार,लालसिंह अमलावार मौजूद रहे।

*बीआरसी का लगातार क्षेत्र में सक्रिय दौरा -*

पेटलावद बीआरसी रेखा गिरी के द्वारा लगातार पेटलावद क्षेत्र की शासकीय स्कूलों का सक्रिय रूप से दौरा किया जा रहा है, बारिश के चलते स्कूल भवनों की जांच कर बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से उचित कदम भी उठाये जा रहे हैं। वहीं स्कूलों में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच भी लगातार की जा रही है एवं जहां कमियां पाई जा रही है वहां कार्रवाई करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने का काम भी किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.