कन्या छात्रावास की बालिकाओं वितरित किए ट्रेकसूट

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
शासकीय कन्या छात्रावास रेहन्दा में बालिकाओं को ट्रेक सूट का वितरण मुख्य अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव, विशेष अतिथि मोहनसिहं चौहान प्राचार्य पिथनपुर, अबरार खान प्रभारी प्राचार्य बालक हाईस्कूल पारा, गुलाबसिंह डावर प्रभारी प्राचार्य कन्या हाईस्कूल पारा, अध्यापक संघ के जिला महासचिव दिनेश चौहान की उपस्थिति में किया गया। सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद छात्रावास अधीक्षिका निशा बामनिया द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवं नियमित दिनचर्या, छात्रावास संचालन की जानकारी उपस्थित अतिथियों को दी गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि मोहनसिंह चौहान प्राचार्य द्वारा बालिकाओं को शिक्षा का अधिकार एवं नियमित पठन पाठन के महत्व को समझाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। चौकी प्रभारी अंजलि श्रीवास्तव द्वारा बालिकाओं की शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण संकल्प के माध्यम से बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए 18 वर्ष की उम्र तक शिक्षा प्राप्त करने का संकल्प दिलाया गया। साथ ही बालिकाओं को प्रतिदिन प्रार्थना के साथ संकल्प दोहराने को कहा गया। कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शाला रेहन्दा के संस्था प्रधान दिनेश टांक ने किया तथा संस्था के संचालन व विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। आभार रमणसिंह बामनिया प्रभारी प्राचार्य मातासुला ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.