एसपी साहब’ आदिवासियों के साथ बैठकर कर रहे भोजन… इधर चौकी प्रभारी ने ‘आदिवासी’ पर बरपा दिया कहर…. 

0

शान ठाकुर, पेटलावद – 

सारंगी पुलिस चौकी प्रभारी बिजेंद्र छाबरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चौकी प्रभारी छाबरिया कथित रूप से एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं… वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश देखा जा रहा है….बताया जा रहा है की दिनांक 23 दिसम्बर को जमीनी विवाद के दौरान प्रशासनिक अधिकारी व चौकी प्रभारी ग्राम मठमठ पहुंचे थे, इस दौरान मौके पर मौजूद वार्ड क्रमांक 11 के पंच मानसिंह गरवाल के साथ चौकी प्रभारी ने मारपीट की है। हालांकि पूरे मामले में चौकी प्रभारी से चर्चा नहीं हो पाई है। ना ही झाबुआ लाइव इस वीडियो की पुष्टि करता है। लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद आदिवासी समाज में आक्रोश व्याप्त है, आदिवासी समाज के संगठनों का कहना है कि आखिर चौकी प्रभारी को यह अधिकार किसने दिया कि वह किसी आदिवासी व्यक्ति या ग्रामीण के साथ मारपीट करें।

आश्चर्य की बात यह है कि एक तरफ जहां पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल गांव गांव जाकर स्थानीय ग्राम समितियो व आदिवासी समाज के साथ बैठकर भोजन कर रहे हैं एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर करने को लेकर लगातार प्रयासरत है…लेकिन इधर उन्हीं के विभाग के चौकी प्रभारी छाबरिया ने एक आदिवासी पर अपना कहर बरपा दिया.. पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल को पूरे मामले में संज्ञान लेना चाहिए और आदिवासियों पर कहर बरपाने वाले चौकी प्रभारी के खिलाफ उचित कार्रवाई करना चाहिए। सूत्रों की माने तो सारंगी पुलिस चौकी पर आए दिन भांजगडियो की भीड़ भी नजर आने लगी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.