छात्रावास की बालिकाओं के साथ मिलकर अधिकारियों ने किया पौधारोपण. –
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
अधिकारियों ने अजा छात्रावास के बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और भोजन भी छात्रावास की बालिकाओं के साथ किया। एसडीएम सीएस सोलंकी सहित कन्या विद्यालय प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद, बीईओ शंकुतला शंखवार, नायब तहसीलदार गरवाल, गजेंद्र सिंह सोलंकी, अधीक्षिका दुर्गा गरवाल, सीता ठाकुर ने अजा छात्रावास की 35 बच्चियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया। अधिकारियों ने शुरूआत में पौधारोपण किया। इस अवसर पर एसडीएम सोलंकी ने बालिकाओं को संकल्प दिलवाया की केवल हम पौधारोपण ही नहीं करे इन्हे जीवीत रखने के लिए भी संकल्पित हो। इसके साथ ही अन्य गतिविधियों पर बच्चों के साथ चर्चा करते हुए बालिकाओं के साथ विशेष भोजन भी किया। इस अवसर पर पत्रकारगण भी उपस्थित थे। बालिकाओं को इस आयोजन से प्रसन्नता हुई उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहे तो हमें उत्साह मिलता है।
–