एन्युअल स्पोट्र्स-डे के विजेता स्टूडेंट को किया पुरस्कृत

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आज सफलता विद्या मंदिर हायर से. स्कूल पेटलावद में एन्युअल स्पोट्र्स-डे जो कि संस्था के खेल प्रशिक्षक आशीष बाविस्कर एवं मिथिलेश परमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। आयोजित विभिन्न खेलों का पारितोषिक वितरण के बाद स्नेहभोज रखा गया। कार्यक्रम की शुरूआत माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ पत्रकार वीरेन्द्र भट्ट, एडवोकेट अविनाश उपाध्याय के मुख्य आतिथ्य के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत संस्था संचालक गोपाल चौधरी, प्राचार्य अतुल मेहता, उप प्राचार्य दीपेश गुप्ता, प्रधानाध्यापिका रवीना परमार, अनिता काग, रवि परमार, आभास जैन एवं शालिनी बैरागी ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। पश्चात अतिथियों ने छात्रों को मेडल एवं प्रमाण-पत्र भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने छात्रों का संबोधित कर कहा कि यदि जीवन में सफल होना है तो छात्रों को लक्ष्य बनाकर अपने गुरू के मार्गदर्शन में आगे बढऩा होगा तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी। यदि जीवन में ऊंचे मुकाम को हासिल करना है तो सपने भी बड़े ही देखने होंगे। संस्था संचालक और प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। जिस प्रकार खेल में उतार चढ़ाव आता है वैसे ही जीवन में भी उतार-चढ़ाव आता है। यदि इस दौरान संयम, धैर्य और सूझबूझ से काम लिया जाए तो न सिर्फ खेलों में बल्कि जीवन में भी अवश्य सफलता प्राप्त होती है। आभार प्रदर्शन प्राचार्य अतुल मेहता ने किया। अंत में संस्था के छात्रों, अतिथियों, समस्त स्टॉफ ने स्नेहभोज में का आनंद लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.