एएस अलावा होंगे पेटलावद के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
माननीय उच्च न्यायालय ने 10 अगस्त गुरूवार को पेटलावद में 10 दिन की श्रंखला न्यायालय (कैम्प कोर्ट) स्थापित करने की अधिसूचना जारी कर पेटलावद के प्रथम अपर जिला न्यायाधीश के रूप में एएस अलावा की पदस्थापना की है। उक्त जानकारी देते हुए अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित ने बताया कि गत वर्ष माननीय उच्च न्यायालय ने पेटलावद में अपर जिला न्यायालय की स्थापना की अधिसूचना जारी की थी, उसके बाद से अब तक न्यायाधीश की पदस्थापना नही हुई थी। इस संबंध में पेटलावद अभिभाषक संघ का प्रतिनिधिमंडल ने दो बार उच्च न्यायालय इंदौर खंड पीठ में प्रशासनिक न्यायाधीश व माननीय उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार से मुलाकात कर अभिभाषकों व पक्षकारो की कठिनाइयों की और ध्यान आकृष्ट कर शीघ्र अपर जिला न्यायधीश की पदस्थापना की मांग की थी। श्रंखला न्यायालय की स्थापना से जहां पक्षकारो को सुलभ व सस्ता न्याय प्राप्त होगा वही अभिभाषकों को भी पैरवी हेतु 50 किमी झाबुआ तक का सफर तय नही करना पड़ेगा।
अभिभाषको ने बांटी मिठाई
पेटलावद में स्थापित अपर जिला न्यायालय में न्यायाधीश पदस्थ होने पर अभिभाषकों ने आतिशबाजी व मिठाई बांट कर प्रसन्नता का इजहार किया। क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए दूरभाष पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष विनोद पुरोहित व अभिभाषको को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पेटलावद में अपर जिला न्यायालय स्थापित होना पेटलावद क्षेत्र के लिए बडी उपलब्धि होकर इससे क्षेत्र के गरीब व आदिवासी पक्षकारो को पेशी तारीख हेतु झाबुआ के चक्कर नही लगाना पड़ेंगे व न्याय सुलभ व सस्ता होगा।
वरिष्ठ अभिभाषको का रहा योगदान
अभिभाषक संघ के प्रथम उपाध्यक्ष अनिल देवडा ने बताया कि पेटलावद में अपर जिला न्यायालय की स्थापना हमारे वरिष्ठ अभिभाषक स्व. सुखदेव प्रसाद चतुर्वेदी, वरिष्ठ अभिभाषक मांगीलाल पुरोहित के मार्गर्शन, तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विनोद पुरोहित के नेतृत्व में वरिष्ठ अभिभाषकगण विरेन्द्र व्यास, राजेन्द्र चतुर्वेदी, अमृतलाल व्होरा, एनके शाह, एनके सोलंकी, बीएल परमार, राजेन्द्र सोनी, भटेवरा, अरूण शर्मा, राजेन्द्र मौन्नत सहित सभी अभिभाषकों के साथ ही नगर के गणमान्य नागरिको के संयुक्त प्रयासो का परिणाम है। अपर जिला न्यायाधीश की पदस्थापना पर अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष अनिल देवडा, अभिभाषकगण, कैलाश चैधरी, मनीष व्यास, निलेशसिंह कुशवाह, बलदेवसिंह राठौर, सुरेश भटेवरा, अविनाश उपाध्याय, राहिल मंसूरी, रविराज पुरोहित, मनोज पुरोहित, रूपम पटवा, मीरा चौधरी, दुर्गेश पाटीदार, जितेन्द्र जायसवाल, दीपक बैरागी, एलएन बैरागी, साहिल मंसूरी, देवीसिंह बामनिया ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.