ऋषिकुल आश्रम बावड़ी में जन्माष्टमी पर धूमधाम से निकाली गई शोभायात्रा, सुमधुर भजनों पर झूम उठे भक्त..

0

सलमान शैख@ पेटलावद

ऋषिकुल आश्रम बावड़ी तहसील पेटलावद में 45 दिवसीय पवित्र सावन भादो मास में श्री सद्गुरु नाम स्मरण व श्रवण हेतु जप, सत्संग, भजन एवं अनुष्ठान का कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में है, इसी कड़ी में प्रभु श्री के झूले मैं विराजमान परम पूज्य घनश्याम प्रभु एवं माँ गोपाल प्रभु के चित्र की शोभायात्रा जन्माष्टमी को धूमधाम के साथ पूरे बावड़ी ग्राम में निकाली गई, शोभायात्रा में सबसे आगे आतिशबाजी , उसके बाद जनता बैंड द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति, तत्पश्चात झूमते नाचते गाते गुरु भाई बहन एवं भक्त, फूलों की वर्षा करती हुई तोप , एवं अंतिम में रथ पर विराजित प्रभु श्री का चित्र था, शाम 5:00 बजे ऋषिकुल आश्रम से शुरू हुई शोभायात्रा का समापन तकरीबन 9:00 बजे हुआ, शोभायात्रा के पश्चात खट्टाली भजन मंडली द्वारा रात 12:00 बजे तक सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई एवं 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया एवं प्रसादी वितरित की गई। एवं ऋषिकुल आश्रम में पूरे ग्राम बावड़ी का भोज भी रखा गया, जो सुबह 9,:30 से शुरू हुआ.. एवं दोपहर 2 तक चला.. भोजन प्रसादी में तकरीबन 4000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.