सांसद ने टैंकर वितरित किए, पानी की समस्या दूर करने की बात कही

0

सरफराज खान, उमरकोट/ जितेंद्र राठौड़, झकनावाद

ग्राम पंचायत उमरकोट प्रांगण में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा पानी के 11 टैंकर वितरित किए गए। सांसद डामोर ने कहा माही नदी का पानी आस पास के ग्रामों में लाया जाएगा। जितने कार्य रुके हुए है उन्हे में जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर रहे है।  

दूधी, देवली, झिरी, आमालीपाड़ा, पालेडी, कुंभाखेड़ी, अंबा, टोडी, आंबा मचालिया, पीठड़ी, उमरकोट को टैंकर दिए गए। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जल हर घरो तक पहुंचे यह उद्देश्य से वितरण किया गया। सांसद डामोर को फलों से बाबा तेजाजी महाराज के मंदिर प्राण गण में तोला गया। पंच सरपंच भाजपा नेता ग्रामीणों ने पुष्प माला से स्वागत किया गया। सांसद ने सभी के आवेदन लिए और कहा में आपको जल्द ही आपकी पानी समस्या को दूर कर दूंगा।

समस्त ग्रामीण को आने वाले समय में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हर घर 22 हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। सांसद ने कहा हर पंचायतों को काम मैं दिलाऊंगा, सबको धन्यवाद दिया।  इस दौरान प्रदीप सिंह तारखेड़ी, सांसद प्रतिनिधि समाजसेवी भाजपा कारिणी सदस्य गजराजसिंह डामोर, ग्राम पंचायत उमरकोट सरपंच निर्मला डामोर, उपसरपंच सपना राठौड़, गुलसिंह भगत, रत्न वास्केल सहायक सचिव, सांसद प्रतिनिधि राजेश कासवा, राजेंद्रसिह कुशवाह, राजू राठौड़, भूरालाल राठौड़, मनोजसिंह राठौड़, जितेंद्र राठौड़ झकनावद, शंकरलाल चौधरी, आईटी सेल अर्पित कटकानी झाबुआ, ओम शर्मा, मुकेश अन्य सपरंच ,भाजपा नेता उपस्थित थे। प्रदीपसिंह तारखेड़ी ने आभार माना। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.