सरफराज खान, उमरकोट/ जितेंद्र राठौड़, झकनावाद
ग्राम पंचायत उमरकोट प्रांगण में सांसद गुमानसिंह डामोर द्वारा पानी के 11 टैंकर वितरित किए गए। सांसद डामोर ने कहा माही नदी का पानी आस पास के ग्रामों में लाया जाएगा। जितने कार्य रुके हुए है उन्हे में जल्द ही सुचारू रूप से चालू कर रहे है।

दूधी, देवली, झिरी, आमालीपाड़ा, पालेडी, कुंभाखेड़ी, अंबा, टोडी, आंबा मचालिया, पीठड़ी, उमरकोट को टैंकर दिए गए। आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए जल हर घरो तक पहुंचे यह उद्देश्य से वितरण किया गया। सांसद डामोर को फलों से बाबा तेजाजी महाराज के मंदिर प्राण गण में तोला गया। पंच सरपंच भाजपा नेता ग्रामीणों ने पुष्प माला से स्वागत किया गया। सांसद ने सभी के आवेदन लिए और कहा में आपको जल्द ही आपकी पानी समस्या को दूर कर दूंगा।
