ग्राम पंचायत उमरकोट में मनाई गांधी जयंती, महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया

0

डाॅ.एस. खान@उमरकोट 

ग्राम पंचायत उमरकोट सरपंच निर्मला डामोर, सचिव रत्न वास्केल, उपसरपंच सपना राठौड़ ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर गांधी जयंती मनाई। आसपास के मोहल्ले, कस्बे की महिला पुरुषो ने समारोह में हिस्सा लिया और पुष्प अर्पित किए। 

इस मौके पर समाज सेवक सांसद प्रतिनिधि गजराज सिंह डामोर ने गांधी जयंती  के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी जिन्हें बापू या महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ। इसलिए इस दिन को गांधी जयंती के रूप मे मनाया जाता है। इस दिवस को विश्व अहिंसा दिवस के रूप मे भी मनाया जाता है । वस्तुः गांधी जी विश्व भर में उनके अहिंसात्मक आंदोलन के लिए जाने जाते है और यह दिन उनके प्रति वैश्विक स्तर पर सम्मान व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में पंच अश्विनसिंह कुशवाह, विकास चौधरी, अर्जुन भूरिया, जेलर वसुनिया, कलावती भूरिया, कमला निनामा, पिंकी पवार, दशरथ प्रजापत, विनोद मारू अन्य ग्रामीण समाजजन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.