तेजा दशमी उत्साह से मनाई, दर्शन करने उमड़े भक्त

0

डाॅ. सरफराज खान, उमरकोट

तेजा दशमी पर उमरकोट में वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान वीर तेजाजी के जीवनी पर आधारित घटना क्रम पर नाटक की प्रस्तुति दी गई। ग्राम कलाकारों  ने भजन संध्या का कार्यक्रम किया गया।

आस पास के आए ग्रामीण वरिष्ठ को साफ बांध कर स्वागत किया गया। मंदिर सेवक पंडा शंकर लाल चौधरी ने तांती बंधक को छोड़े। ताती बंधक का मतलब है व्यक्ति या पशुओं को जब जहरीले जानवर सांप बिच्छू काट लेते है तो वीर तेजा जी महाराज के नाम से एक बंधन बंधा जाता हैं जो तेजा दशमी तिथि पर छोड़ा जाता हैं। इस दौरान झाबुआ-आलीराजपुर लाइव संवाददाता डाॅ. सरफराज खान का स्वागत मंदिर परिषद में सेवक चौधरी द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.