खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक

0

डॉ. सरफराज खान, उमरकोट 

मध्य प्रदेश को मिला पिस्टल शूटिंग में पहला कांस्य पदक मिला है। खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रतापसिंह पिता यज्ञपाल सिंह उमरकोट ने कांस्य पदक  जीता है। युग पहले भी ऑल इंडिया 68वा राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में 2 कायस्थ पदक हासिल किया था और आज मध्य प्रदेश के लिए खेले गए शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया  परिवार ओर ग्रामीणों ने बहुत बधाई दी आज एक छोटे से ग्राम पंचायत ठाकुर युगप्रतापसिंह ने गांव का ही नहीं पूरे जिले का नाम रोशन किया। युग प्रताप बचपन से ही शूटिंग में रुचि रखते थे और हमेशा air gun से प्रैक्टिश करते रहते थे।उक्त जानकारी युगप्रताप उमरकोट के  बड़े पापा वीरभद्र सिंह उमरकोट ने बताई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.