डा. सरफराज खान, उमरकोट
मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री (महिला एवं बाल विकास विभाग) सुश्री निर्मला भूरिया के अथक प्रयासों से लोक निर्माण विभाग की वित्तीय व्यय समिति की 109 वीं बैठक में पेटलावद क्षेत्र में 2 सड़कों के निर्माण एवं उन्नयन के अनुमोदित प्रस्तावों को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है। जिसमें से एक है पेटलावद क्षेत्र में 23.70 कि.मी. की रायपुरिया जामली सारंगी करवड़ मार्ग का डबल पट्टी में उन्नयन लागत राशि 5108.8 लाख है। ओर दूसरा 40.10 कि.मी. की मोहनपुरा-धतुरिया-झकनावदा- टीमाईची मार्ग कुल लागत राशि 8819.53 लाख की सड़क निर्माण को प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं।

कई वर्ष से उठ रही थी सड़क निर्माण की मांग
मध्यप्रदेश शासन की केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि जिले में आवागमन को सुलभ बनाने एवं अवसंरचनात्मक विकास के लिए सड़कों का निर्माण आवश्यक है। इसी उद्देश्य से दोनों ही सड़कों के निर्माण की मांग की गई थी। जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो गई है, स्वीकृति के उपरांत टेंडर की प्रकिया पूर्ण कर निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेटलावद में सर्किट हाउस और रायपुरिया तारखेड़ी को एनएच 47 से जोड़ने वाली सड़क के टू लेन में उन्नयन की जल्द ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।
