कैबिनेट मंत्री ने शासकीय हाईस्कूल झिरी में किया साइकिल एवं स्कूटी वितरण

0

डा. एस खान, उमरकोट 

कैबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग निर्मला भूरिया ने आज ग्राम झिरी स्थित शासकीय हाईस्कूल परिसर में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर 70 छात्राओं को साइकिल प्रदान की।

केबिनेट मंत्री भूरिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। साइकिल वितरण योजना से ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सशक्तिकरण की कुंजी है और पढ़ी-लिखी बेटियां ही समाज एवं राष्ट्र के उज्जवल भविष्य की नींव रखती हैं।कार्यक्रम के दौरान शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल उमरकोट की मेधावी छात्रा कु.अश्विना गुला डामोर को कक्षा 12 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्कूटी प्रदान की गई। मंत्री सुश्री भूरिया ने छात्रा को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने अन्य छात्राओं से भी प्रेरणा लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रयासरत रहने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री भूरिया ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें मोटे अनाज से बने उत्पादों को प्रदर्शित किया गया था। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी झकनावदा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड,विजयबहादुर उमरकोट, बाथू वास्केल, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण एंव स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण, विद्यालय स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.