सरफराज खान, उमरकोट
1 को दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर सुरक्षित आप सुरक्षित परिवार के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान उमरकोट ग्राम में देखने को मिला । ग्राम पंचायत उमरकोट की सरपंच निर्मला डामोर, उपसरपंच सपना राठौर, युवा समाजसेवी सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह डामोर ग्राम उमरकोट ने स्वच्छ भारत का सन्देश देते हुए हर ग्रामीण ने श्रमदान किया।
