एक सप्ताह चलेगा स्वच्छता अभियान, सरपंच ने कचरा डस्टबिन में डालने का आह्वान किया

0

सरफराज खान, उमरकोट

1 को दिसंबर विश्व एड्स दिवस पर सुरक्षित आप सुरक्षित परिवार के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान उमरकोट ग्राम में देखने को मिला । ग्राम पंचायत उमरकोट की सरपंच निर्मला डामोर, उपसरपंच सपना राठौर, युवा समाजसेवी सांसद प्रतिनिधि एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य गजराज सिंह डामोर ग्राम उमरकोट ने स्वच्छ भारत का सन्देश देते हुए हर ग्रामीण ने श्रमदान किया।

यह अभियान पूरे एक सप्ताह भर चलेगा। सरपंच निर्मला डामोर ने कहा हम हर गली चौराहे पर स्वच्छता बनाएंगे, सभी से निवेदन है आप कचरा बाहर रोड पर न फेक। हर एक गली मोहल्ले में एक बड़ा डस्टबिन रखा जाएगा उसी में आपको कचरा फेकना है। समाजसेवी गजराजसिंह डामोर ने ग्रामीणों को कहा यदि आपने कचरा बाहर फेकते हुए पाएंगे तो वही कचरा आपके आंगन मे रखा जाएगा, आपको केवल डस्टबिन में ही कचरा डालना है। बहुत जल्द डस्टबिन रखे जायेंगे। बुधवार को हर एक दुकान दार को भी स्वच्छता रखने की समझाइश दी जाएगी। अभियान में उपस्थित शंकरलाल चौधरी, भूरालाल राठौड़, गुमान डामोर सेमलघाटा, पंच गण खेल सिंह गुमान सिंह, शिक्षक गुप्ता, संदीपसिंह कुशवाह, आरिफ बलोच, जिला पत्रकार संघ कार्य. सदस्य सरफराज खान, शंभूलाल राठौड़, वरिष्ठ नेता भाजपा मोहनलाल चौधरी, ग्राम पंचायत की सम्मानित महिलाएं, गणमान्य नागरिक बच्चे उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.