उत्कृष्ट स्कूल के पूर्व अधीक्षक पर 42 हजार की राशि का गबन का आरोप

0

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
 स्थानीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास के पूर्व अधीक्षक पर पेंटर द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए है। इस संबंध में पेंटर ने अधीक्षक की शिकायत संबंधित शाला के प्राचार्य, बीईओ, एसडीओ राजस्व तक को की है, लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पेंटर ने अधीक्षक पर 42 हजार की राशि के गबन का आरोप लगाया है, साथ ही नशे में धूत होकर पेंटर के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप भी लगाए है। अधीक्षक पर पूर्व में भी कई गंभीर अनियमितताओं के आरोप लग चुके है। वहीं कई बार आरोपों के चलते स्थानांतरण हो चुका है। हाल ही में उक्त अधीक्षक को संबंधित विभाग ने शासकीय मीडिल स्कूल में पदस्थ करने का आदेश दिया है लेकिन आज दिनांक तक अधीक्षक ने उक्त स्कूल में अपना पद ग्रहण नहीं किया है। आवेदन देते हुए पेंटर जमील खान ने बताया कि उत्कृष्ट बालक छात्रावास के अधीक्षक प्रताप डामोर द्वारा नवंबर माह में छात्रावास के भवन पर रंगाई, पुताई का कार्य दिया गया था। कार्य करने के बाद सामग्री, मजदूरी सहित 42 हजार रूपए का बिल बना था। बिल नियमानुसार अधीक्षक को दिया गया। उक्त बिल का भुगतान प्रताप डामोर द्वारा पेंटर को नहीं किया गया, जबकि अधीक्षक द्वारा पालक शिक्षक संघ समिति के खाते से बिना ठहराव एवं प्रस्ताव के 16 दिसंबर को 20 हजार रूपए, 18 दिसंबर को 20 हजार रूपए और 21 दिसंबर को 52 हजार रूपए निकाल लिए गए। जमील खान पेंटर द्वारा बताया गया कि बार-बार राशि मांगने पर भुगतान नहीं किया गया। मांगने पर अधीक्षक हमेशा कर्तव्य पर भी नशे में धूत मुझसे अभद्र व्यवहार भी किया, जिसकी मौखिक शिकायतें पिछले दिनों खंड शिक्षा अधिकारी ख्रिस्तिना डोडियार और प्राचार्य एमसी गुप्ता से भी की। जमील खान ने बताया कि उक्त अधीक्षक का छात्रावास से स्थानांतरण हो चुका है। स्थानांतरण के बाद अधीक्षक को मीडिल स्कूल का पदभार ग्रहण करने के आदेश उच्च विभाग से मिले थे। लेकिन दबंग अधीक्षक ने आज दिनांक तक इन आदेशों का पालन नहीं किया। पेंटर जमील खान ने अनुविभागीय अधिकारी से उक्त राशि दिलवाने की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.