उज्जवला योजना में 210 ग्रामीणों धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए वितरित किए गैस सिलेंडर-चूल्हे

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
ग्राम पंचायत कोदली और उन्नई में स्वच्छता अभियान के तहत विशेष चौपाल का आयोजन किया। इसके साथ ही उज्जवला योजना के तहत दोनों ग्रामों में मिलकर 210 गैस सिलेंडर और चूल्हे वितरित किए गए। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक निर्मला भूरिया उपस्थित थी। जिन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण महिलाओं की चिंता की है। उन्हें धुएं से मुक्ति दिलाने के लिए उज्जवला योजना तो अपनी मर्यादाओं को कायम रखने और स्वच्छता के लिए घर घर शौचालय निर्माण कर उनके उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया है। इसके लिए आज गांव गांव में प्रशासन और जनप्रतिनिधि सुबह से घूम घूम कर ग्रामीणों को जाग्रत कर रहे है तथा शौचालय के उपयोग के महत्व को बता रहे है। हमें स्वच्छता अभियान में सहयोग देना होगा तथा अपने घर, गांव, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाना होगा। इसके साथ ही घरों में गैस चूल्हे चलेगें तो पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होगा तथा हमारे घटते वनों को भी नुकसान नहीं होगा। इसके लिए शासन का सहयोग करें।
संकल्प लिया-
इसके साथ ही ग्रामीणों को दिल्ली से राजेश कुमार ने संकल्प दिलवाया की 26 जनवरी तक अपने गांव को खुले में शौचमुक्त कर अपनी पंचायत को ओडीएफ करवाएंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने एक साथ संकल्प लिया। इस मौके पर सरपंच देवा मेडा, देवेंद्र सिंह भाबर, विधायक प्रतिनिधि मूलचंद्र निनामा, ब्लाक समन्वयक बाबूलाल परमार, गौरव वैरागी, गोपी पडिय़ार आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.