इतिहास रचने का अवसर है 2019 का लोकसभा चुनाव: लोक चुनाव सहप्रभारी चाचू बन्ना

0

सलमान शैख़, पेटलावद

हमें गर्व से सर ऊंचा करने अवसर पुन: 2019 के लोकसभा चुनाव के माध्यम से प्राप्त होने जा रहा है। हमें इस बार अतिआत्मविश्वास से नही चुनौती के रूप में ये चुनाव लडऩा है। कागजो पर संगठन बहुत बना लिया अब इतिहास रचने का अवसर हमें चुनौती के रूप में अपने अंदर से जगाना है। लोकसभा चुनाव में जो पदाधिकारी अपने पद का निर्वहन नही कर पा रहे है उसे दूसरे को अवसर देने के लिए आगे आना चाहिए और संगठन की अवधारणा के अनुसार चुनाव मैदान में जीतने के लिए उतरना चाहिए।

उक्त बात लोकसभा चुनाव सहप्रभारी महेंद्रसिंह उर्फ चाचू बन्ना ने विधानसभा स्तर के भाजपा पदाधिकारियो व ग्राम केंद्र प्रभारी व पालक संयोजको की बैठक को संबोधित करते हुए कही।

जिलाध्यक्ष ओमशर्मा ने 16 फरवरी को धार में प्रधानमंत्री द्वारा चुनावी शंखनाद करने के अवसर पर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ व आमजनता को धार पहुंचाने के लिए आह्वान किया। साथ ही 11 फरवरी को समर्पण निधि दिवस, 21 व 22 फरवरी को मेरा परिवार-भाजपा परिवार के अंतर्गत हर परिवार में झंडा लगाने, 26 फरवरी को कमल ज्योति दिवस मनाने, 22 फरवरी से 2 मार्च तक पार्टी विस्तारक का बूथ स्तर से लेकर ग्राम केंद्र तक प्रवास संदेश यात्रा, 24 फरवरी को प्रधानमंत्री की मन की बात सामूहिक रूप से सूनने व देखने का, 2 मार्च को युवा मोर्चा की विधानसभा स्तरीय महारैली का आयोजन करने का मार्गदर्शन एवं अनुरोध किया।

उन्होने आगे कहा आगे हमें हमारा एक ही लक्ष्य बनाकर पार्टी का कार्य करना है। पार्टी जिताओ-कमल खिलाओ।

झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा आज हमारी मान-मर्यादा-पद-प्रतिष्ठा सभी कुछ पार्टी की वजह से है। हमें हमारी पार्टी के वैभव को बरकार रखना है। आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत का विश्व में मान-सम्मान व प्रतिष्ठा बढ़ाई है व भारत मां के वैभव को चार चांद लगाए है। हमें ऐसे उर्जावान प्रधानमंत्री को और राष्ट्र को समर्पित हमारी पार्टी को किसी भी हालत में नही हारने देना है। आने वाले समय में मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी को जिताना है। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी ने जन्म से लेकर मृत्यु तक हर वर्ग की सेवा करने का ऐतिहासिक कार्य किया। कांग्रेस ने आदिवासी भाईयो का वोट के रूप में इस्तेमाल कर जीत हासिल करी और उन्हें मजदूर बनाकर छोड़ दिया है।

पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने कहा हमारी पार्टी का भविष्य उज्जवल है, क्योंकि हमारे पास उर्जावान व निष्ठावान कार्यकर्ताओ का बड़ा समूह है। हमें किसी भी तरह के मनमुटाव को नही बढऩे देना है। हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ पार्टी को मजबूत करना व उसे जिताने का होना चाहिए।

प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य एवं पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने पार्टी विरूद्ध कार्य करने वाले कार्यकर्ताओ को खूब खरी-खरी सुनाई और आगामी चुनाव में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से कमल के फूल हेतु कार्य करने का आह्वान किया।

जिला उपाध्यक्ष हेमंत भट्ट ने स्वागत भाषण दिया। संजय कहार ने संगठन गीत प्रस्तुत किया। संचालन नगर मण्डल अध्यक्ष किर्तीश चाणोदिया ने किया। आभार कार्यक्रम के प्रभारी एवं नगर परिषद के अध्यक्ष मनोहरलाल भटेवरा ने माना।

इस अवसर पर कई जिलास्तर के एवं मण्डल स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, पूर्णकालिक जगदीश डांगी, महामंत्रीद्वय श्यामा ताहेड़ व मदन भूरा, आदिवासी नेता जीतू मैड़ा, मण्डल अध्यक्ष सर्वश्री रायपुरिया से अजमेरसिंह भूरिया, पेटलावद ग्रामीण से कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, रामा से बापूसिंह भूरिया, पारा से ऊंकारसिंह, अंबालाल मेहता, जिला महामंत्री युवा मोर्चा जितेंद्र गेहलोत, मीडिया प्रभारी एवं कार्यालय प्रभारी जितेंद्र मेहता, सोनू विश्वकर्मा, राहुल शुक्ला, सुखराम मोरी, कालूसिंह मैड़ा, गजेंद्र नागर, करण व्यास, सुरजसिंह पंवार, गिरीश सोलंकी, शालिनी यादव, पार्षद प्रकाश मुलेवा, अनिल मुलेवा, लाला चौधरी, जगदीश जाटव, मोहन मैड़ा, राजू मैड़ा, डॉ. अशोक शर्मा, तेजू सोलंकी, मोती खडिय़ा, केसरबेन, वेस्ताभाई, भीमसिंह सोलंकी, लीमजी वसुनिया, पृथ्वीराजसिंह, सोमजी भूरिया, रवि गुर्जर, अजय पाटीदार, राजेंद्र निनामा आदि कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.