आवारा मवेशियों के झुंड को गौशाला छोड़ा

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर के मुख्य मार्गों पर आवारा पशुओं का डेरा जमा रहता है। नागरिकों की मांग पर नगर परिषद ने आवारा पशुओं को मार्ग से हटाने के लिए उन्हें पकडऩे की मुहिम प्रारंभ करवाई जिसके तहत गुरूवार को लगभग 20 से अधिक मवेशियों को पकड़ कर गौशाला में छोड़ा गया। नगर में कई पशु मालिक अपने मवेशियों को दिनभर खुला छोड़ देते है जिससे वे मवेशी नगर के मुख्य मार्गों पर रहते है जिससे कई प्रकार की दुर्घटना और परेशानियों का सामना राहगीरों को करना पड़ता है, जिसके लिए नगर परिषद द्वारा पूर्व में भी मुहिम चलाई गई थी, जिसके बाद एक बार पुन: मुहिम चलाई जा रही है। नगर परिषद द्वारा इसके साथ ही नगर में सफाई अभियान की मुहिम भी चलाई जा रही है जिसके तहत गुरूवार को नगर के वार्ड 8 में बरबेटा कॉलोनी में मुहिम चलाई गई। इस संबंध में नप सीएमओ प्रियंक नवीन पंड्या और स्वच्छता निरीबक आनंद विजय सिंह राठौर ने बताया कि नगर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए नगर परिषद द्वारा समय समय पर अलग अलग मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत गुरूवार स्वच्छता मुहिम और आवारा मवेशियों को पकडऩे का कार्य किया गया, जो पशु मालिक अपने पशुओं को आवारा छोड़ेगा उन पर अब आर्थिक दंड भी रोपित किया जाएगा।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.