आरक्षण का लाभ एक परिवार को सिर्फ एक बार मिले : स्वामी प्रणवानंद

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आरक्षण की प्रक्रिया में भी बदलाव लाने की जरूरत है जिस परिवार ने एक बार आरक्षण का लाभ ले लिया उसे दूसरी बार आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाए और उसी जाति वर्ग के अन्य गरीब परिवारों को आरक्षण का लाभ मिले ताकी सभी का विकास हो सके और आरक्षण का लाभ सभी को मिले, अभी भारत में आरक्षण जाति आधार पर कुछ समय और रखना आवश्यक है। उक्त बात 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद सरस्वती ने पत्रकारों से चर्चा में कहीं। स्वामी जी ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि पूर्व में जब हम 2009 में झाबुआ जिलें में आए थे तब ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी किन्तु इस समय आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है जहां एक ही ड्रेस में लोग रहते है किन्तु अब आर्थिक उन्नति हुई है लोगों की जिंदगी में बदलाव आया है। भारत विकास कर रहा है।
नैतिकता का विकास होना भी जरूरी-
प्रधानमंत्री ने भारत में स्वच्छता अभियान चलाया है हम भी स्वच्छ भारत के साथ नैतिक भारत और समृद्ध भारत अभियान चला रहे है, हमें नैतिका का प्रसार करना है, हमारे देश के लोग धार्मिक तो है ही सही हमें हिंदुत्व एकता पर बल देना होगा तभी हम समग्र हिंदुत्व के सपने को साकार कर सकेंगे। इसके साथ ही झाबुआ जन जागरण यात्रा पांचवे दिवस बोलासा पहुंची जहां पर एक बडी धर्मसभा को स्वामी ने सम्बोधित करते हुए यात्रा के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों को एकजुट हो कर हिंदुत्व की भावना जागृत करने की प्रेरणा दी। स्वामी जी ने बताया की पेटलावद में उस समय हम अभिभूत हो गए, जब एक रोटी मांगने पर 50 घरों के लोग एक साथ रोटियां ले कर सामने आ गए। इस अवसर पर अम्बालाल मेहता, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, झाबुआ युवराज कमलेंद्र सिंह, कांग्रेस नेता विक्रांत भूरिया, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजमेर सिंह भूरिया, सुरेंद्र सिंह मङ्क्षटापाला,ब्रजभूषण सिंह राठौर, हनुमंत सिंह डाबडी, संजय वैरागी,अभय व्होरा सहित ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.