आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आला अफसरों ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का किया त्वरित निराकरण

0

वीरेंद्र बसेर, घुघरी
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोर में जिलाधीश प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक विनीत जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर पेटलावद एसडीएम एमएल मालवीय, तहसीलदार जितेंद्र अलावा सहित जिले एवं ब्लॉक के सभी विभाग के अधिकारी मोजूद थे। समस्त अधिकारियों ने 13 दल बनाकर मोर के 13 वार्डों में भ्रमण किया वहां विभिन्न समस्याओं को जाना ग्रामीणों ने विभिन्न समस्या बताइ जिसमे मुख्य रूप से समस्या मोर से आमली पाड़ा जीपीएस मार्ग स्थित अतिक्रमण को प्रमुखता से उठाया जिसे एसडीएम मालवीय ने तत्काल हटाने का आदेश दिए। वहीं ग्राम मोर स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र मोर तक जाने के रास्ते पर स्थित अतिक्रमण को हटाकर रास्ता देने के आदेश दिये ग्रामीणों ने विद्युत तार बिल्कुल नीचे से जा रहे उसकी समस्या ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया। वहीं कलेक्टर प्रबल सिपाहा द्वारा स्कूल में पहुंचकर बच्चो को मध्यान्ह भोजन व बच्चो के स्तर की जानकारी प्राप्त की। इस कार्यक्रम में मोर पंचायत सचिव भग्गूसिंह पारगी अनुपस्थिति रहे, जिन्हें कलेक्टर द्वारा निलंबित करने का आदेश दिया। अतिक्रमण के मामले में अनुविभागीय अधिकारी एमएल मालवीय ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पटवारी व रोजगार सहायक को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए जिसके तहत तुरंत जेसीबी मंगाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा उसके बाद पूरी टीम आपकी सरकार आपके द्वार के तहत करवड़ शिविर में गए वहा सभी विभाग के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग की जानकारी दी एवं आये आवेदन की समस्या समाधान की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.