आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन

0

पेटलावद। आदि कर्मयोगी अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र चौहान के निर्देशन व मार्गदर्शन में 15 सितंबर से 18 सितंबर 2025 तक आदि कर्मयोगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम जनजाति विकास और परिवर्तन के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए ब्लॉक प्रोसेस लैब जनपद पंचायत, जनजातिया कार्य विभाग पेटलावाद जिला झाबुआ द्वारा आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में जनपद अध्य्क्ष, मास्टर ट्रेनर श्रीमती रेखा गिरि बीआरसी, पंचायत इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह चौहान,  दिनेश कुमार मालीवाड़, मेसर सिंह गुडिया, पृथ्वी सिंह चुणडावत के द्वारा  जनपद पंचायत पेटलावद के सभा कक्ष में ब्लॉक के समस्त विभाग के आदि सहयोगी, आदि साथी जन शिक्षक, शिक्षक ,पंचायत सचिव, महिला एवं बाल विकास के सुपरवाइजर, वनपाल, पटवारी आदि को प्रोसेस लैब की गतिविधि के माध्यम से जानकारी दी गई है। एवं गतिविधि के माध्यम से प्रतिभागियों को अपनी विभाग  की विभिन्न शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने बातों पर विस्तृत जानकारी दी गई है। उक्त कार्यक्रम में जनपद शिक्षा केंद्र से बीएससी राजेश पाटीदार एवं सी एस सी कालूसिंग सोलंकी जनपद के कार्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.