आदिवासी जन जाग्रति मंच ने पेड़ लगाकर मनाया हरियाली अमावस्या

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पर्यावरण की रक्षा के लिए आदिवासी जन जागृति मंच ने एक अभियान प्रारंभ किया है जिसे पेड़ लगाओ वन जगाओ अभियान नाम दिया है जिसका शुभारंभ रविवार को हरियाली अमावस्या पर ग्राम मोहनकोट के नंदरमाता मंदिर पर 200 पौधे लगाकर किया गया है। पौधों की रक्षा हर घर की जवाबदारी रहेगी जिसमें हर मंदिर पर 100 घरों को जोड़ा जा रहा है जो कि अपने क्रम से पौधों का ध्यान रखेंगे। मंच सामाजिक सुधार के साथ साथ पर्यावरण को बचाने के लिए भी पहल कर रहा है। मंच की कोर कमेटी की योजना के अनुसार संपूर्ण जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सिथत देवी देवताओं के मंदिरों पर पौधारोपण किया जाए. जिससे देवताओं के स्थान पर मूर्तियों के साथ वन से भी हरा भरा किया जाए, जिसके लिए पूरी योजना बनाई गई है जिसमें प्रति एक गांव के तड़वी, पटेल, कोटवार, बडवा भोपा, पुजारी और गांव के वरिष्ठजनों की समितियां बनाई गई है। मंच ने केवल पौधे रोपे कर अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री नहीं की है। वरन उन्हें बड़ा करने के लिए भी योजना बनाई है।
हर घर की जवाबदारी.
इस यङ्क्षजना के तहत जिस मंदिर क्षेत्र में पौधे लग रहे है वहां के निवासियों को जवाबदारी दी जा रही है कि हर घर की वर्ष में दो दिन पौधों की रक्षा और उन्हें पानी देने की जवाबदारी रहेगी। इस प्रकार जहां भी पौधारोपण किया जा रहा है वहां 100 घरों को जोड़ा जा रहा है जिसके चलते एक परिवार को वर्ष में मात्र तीन दिन ही उन पौधा का ध्यान रखना है. जिससे वे पौधे बड़े होकर पेड़ का रूप ले सकें। इस मौके पर आदिवासी जन जागृति मंच कोर कमेटी के सदस्य श्यामा ताहेड़, कालूसिंह निनामा, छितुसिंह मैडा, अजमेर सिंह भूरिया, बहादुर सिंह हटीला, मदन भूरा, मालसिंह मैडा, मांगीलाल भूरिया, भूरसिंह भूरिया, मुन्नालाल निनामा, मेसू मैड़ा,जोगड़ा भाई,शर्मा भूरिया, जीतू बिलवाल आदि उपस्थित थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.