आईमाता मंदिर का सपना अब होगा साकार, 12 से 16 मई तक होंगे विशेष आयोजन; लगी बोलियां..

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live
सिर्वी समाज की ओर से नवनिर्मित आराध्य कुलदेवी आईमाता के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा, पाठ, अखण्ड ज्योत आदि समारोह आगामी 12 मई से 16 मई तक मनाया जाएगा। इस दौरान मप्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में समाजबंधुओं के आने की प्रबल संभावना को देखते हुए आयोजन की तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई है। बीते दिन प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में प्रथम चरण की बोलियां संपन्न हुई। इसमें नगर के कई समाजजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाजजनों ने बताया मां अहिल्या की पावन नगरी में एक और अध्याय जुड़ने जा रहा है, वैसे तो यहां अन्य समाजों के कई मंदिर है, लेकिन बड़ी संख्या में वर्षो से रह रहे सिर्वी समाज के लोगो ने अपनी कुलदेवी आईमाता का भव्य मंदिर का जो सपना संजोया था वो अब साकार होने जा रहा है।
इन्होनें लगाई यह बोलियां-
अखिल भारतीय सीरवी समाज पेटलावद द्वारा एक बैठक का आयोजन रखा गया था। इसमें सबसे पहले भगवान श्री गणेश की मूर्ति स्थापना की बोली गौतम धन्नालाल गेहलोत ने 2 लाख 1 हजार रूपए की लगाई। इसके साथ ही शंकरलाल नंदाजी परमार द्वारा गणेश जी के मुकुट चढ़ाने की बोली 1 लाख 1 हजार लगाई। वहीं गणेश की के चोले के लिए वीरेंद्र शंकरलाल मुलेवा ने 75 हजार, गणेश जी को हार चढ़ाने की बोली 41 हजार शंकरलाल नंदाजी काग, गणेश जी की आरती की बोली 1 लाख 11 हजार विजय मुलेवा, नितेश मुलेवा, कांतिलाल परमार और संजय भायल ग्रुप ने, गणेश जी को भागे लगाने की बोली 55 हजार 555 गोपाल मोड़ीरामजी पटेल ने, माताजी प्रथम शिखर चढ़ावा की बोली कोदाजी मोढ़ीराम पड़ियार ने 4 लाख 61 हजार, माताजी प्रथम ध्वज चढ़ावा की बोली 1 लाख 31 हजार रामलाल नारायण हामड़, जोगमाया महाजी की मूर्ति स्थापना के लिए 6 लाख 51 हजार रतनलाल गंगाराम सेप्टा, प्रथम कलश उठाना की बोली 2 लाख 1 हजार रमेश तेजा गेहलोत, माताजी की महाआरती की बोली भगवानसिंह किसना चैहान ने 4 लाख 1 हजार रूपए, माताजी का मुकुट बोली 2 लाख 51 हजार कोदाजी मोढ़ीराम पड़ियार, माताजी की चुंदरी की बोली अनिल रामजी चैधरी ने 1 लाख 1 हजार रूपए, माताजी का शेर की बोली गोरधन नारायण लछेटा ने 1 लाख 41 हजार रूपए, माताजी को हार चढ़ाने की बोली मोहन मोतीजी सोलंकी ने 71 हजार रूपए, अखण्ड ज्योत की बोली मुकेश मांगीलाल परमार द्वारा 1 लाख 51 हजार रूपए, माताजी मंदिर घंटी की बोली दिनेश काग, पप्पू पड़ियार, पवन चैहान और ओमप्रकाश परमार ग्रुप द्वारा 71 हजार रूपए, पत्रिका में नाम की बोली गौतम ग्रुप, गोपाल मानसिंह चैधरी द्वारा 4 लाख 1 हजार रूपए, घंटी और घड़ियाल बजाने की बोली विकास पड़ियार कृष्णा मुलेवा, अश्विन काग, नितेश मुलेवा, रितेश परमार, हरिओम पड़ियार और लोकेश मुलेवा ग्रुप द्वारा 55 हजार रूपए और चावल ढुलाई की बोली गजेंद्र खिमाजी काग द्वारा 45 हजार रूपए की लगाई गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.