आईमाता के 603वें प्राकट्य उत्सव में सिर्वी समाज ने निकाली शोभायात्रा

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
आईमाता के 603वें प्राकट्य उत्सव पर क्षत्रीय सिर्वी समाज द्वारा नगर में मंगलवार को विशेष आयोजन किए गए जिसमें सिर्वी समाज के सभी लोगों ने भाग लेकर सफल बनाया। उत्सव के तहत सुबह आई माता की विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके पश्चात आई माता की विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से निकाली गई, जिसमें विशेष आकर्षण के रूप में आई माता की बड़ी तस्वीर को बग्घी में रखकर निकाला गया और एक वाहन में आई माता की पूजन हेतु तस्वीर रखी गइ। आईमाता की शोभायात्रा का नगर में विभिन्न संगठनों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। नगर परिषद और विक्रम आइशर के हरिओम पाटीदार द्वारा भी स्वागत किया गया। नगर भ्रमण के पश्चात आईमाता की सवारी मंदिर पर पहुंची जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया। इसके साथ ही महाप्रसादी का वितरण भी किया गया। उत्सव पर विभिन्न धार्मिक बोलियां लगाकर समाजजनों ने सेवा का अवसर प्राप्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.