अमरनाथ यात्रा पर गए पेटलावद के 13 यात्रियों के जत्थे रोका, दर्शनार्थी तीन दिनों से हो रहे परेशान

0

हरीश राठौड़, पेटलावद
अमरनाथ यात्रा पर गए यात्री परेशान हो रहे है उन्हें रास्ते में ही सुरक्षा कारणों से रोका जाना बताया जा रहा है। यात्रियों के अनुसार उन्हें बताया गया कि श्रीनगर में तीन दिन का कफ्र्यू लगा हुआ है। इसलिए यात्रा रोकी गई है जबकि जम्मू व कश्मीर के वाहनों को जाने दिया जा रहा है किंतु दूसरे राज्य के वाहनों को रोका जा रहा है। अमरनाथ यात्रा के लिए नगर से गए दूसरे जत्थे के 13 लोगों को पहलगाम से 250 किमी दूर ही रोक दिया गया उन्हें कहा गया कि श्रीनगर में कफ्र्यू लगा हुआ है। इसलिए आगे नहीं जा सकते। यात्री अपना स्वयं का वाहन लेकर दर्शन के लिए गए थे किंतु उन्हें रोक दिया गया.जिस कारण से यात्रीगण लगातार तीन-चार दिन से परेशान हो रहे है। वहीं जम्मू कश्मीर के टैक्सी वाले 250 किमी जाने के 2500 रूपए मांग रहे है जिसके चलते यात्रियों को यह यात्रा बहुत मंहगी पड़ रही है। टैक्सी परमिट वाहनों ने लूट मचा रखी है और कई लोग मजबूरी में इस प्रकार वाहन करके यात्रा कर रहे है। यात्री दल के 9 वीं बार यात्रा करने वाले मोहन पडिय़ार ने बताया की जम्मू कश्मीर के वाहनों कङ्क्षो जाने दिया जा रहा है किंतु बाहर से आए वाहनों को रोक दिया गया है, जिस कारण से हम जम्मू में ही है कश्मीर क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहे है लगभग 250 किमी पहले हमारे वाहन को रोक दिया गया है. जिस कारण से हमें होटल में रहना पड़ रहा है, जो कि खर्चा बहुत महंगा पड़ रहा है। इसके साथ ही पेटलावद का एक युवक शनिवार को आदे रास्ते से ही पेटलावद लौट गया क्योंकि अधिक दिन होने व उसके परिवार में किसी की तबीयत खराब होने से उसे लौटना पड़ा। शंकरलाल राठौड़ ने बताया कि हम यात्रा के दरमियान तीन दिन से परेशान हो रहे है। हमारे दूसरे सहयात्रियों ने बताया कि मौके का फायदा उठा कर यात्रा मार्ग पर ही घोड़े व पिट्ठू वाले अधिक पैसे ले रहे है जहां 14 किमी की यात्रा के 700 रूपए लग रहे थे वहां 5000 रूपए लिए जा रहे है। शनिवार को पेटलावद से गया यात्री दल रास्ते में टिकरी माता मंदिर पर रूका हुआ है जहां अभी एक लंगर लगा हुआ है। यात्रियों का कहना है कि हम दर्शन करने के बाद ही लौंटेगे।
जम्मू में हाईवे पर टिकरी माता मंदिर पर यात्री दल रास्ता चालू होने का इंतजार कर रहे है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.