अपराध पर नहीं लग पा रहा अंकुश, बेखौफ़ बदमाशो ने फिर व्यापारी को लूटा, पुलिस को खुली चुनौती दे रहे बदमाश

0

सलमान शैख़ झाबुआ Live…
अंचल में चोर, लुटेरों ने आतंक मचा रखा है। बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए थोड़े-थोड़े दिनों के अंतराल में लगातार किसी न किसी व्यापारी को निशाना बना रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातोंं ने पुलिस सुरक्षा की पोल खोल कर दी है। बदमाश पुलिस को खुला चैलेंज देकर चोरी और मर्डर की घटनाओं को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं।
बावजूद इसके आपकी सेवा में सदैव तत्पर का वादा करने वाली हाईटेक पुलिस सो रही है।
इसका जीता जागता उदाहरण आज पेटलावद विकासखंड के ग्राम बेकलदा में लगने वाले हाट में हुई पेटलावद के व्यापारी दिलीप पटवा साथ लूट की वारदात में देखने को मिल गया।
पिछले दो महीनों में दो संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती देने का काम बदमाशों ने किया है।
चश्मदीदों के मुताबिक लुटेरे 2 बाइक से आये थे, जैसे ही दिलीप पटवा और उनके भाई गांव में जहां अपनी दुकान लगाते है वहा पहुंचे वैसे ही बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया, चूंकि रुपयों से भरा बैग दिलीप पटवा के हाथ मे था, तो बदमाशों ने उन्ही पर फोकस कर बेग छीनने का प्रयास किया, लेकिन दिलीप पटवा ने बेग नही छोड़ा, तो बदमाशों ने अपनी रिवाल्वर से फायरिंग कर दी ओर एक बदमाश ने फालिये से उनके हाथ पर वार दिया और बेग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन ये तो निश्चित है कि अंचल में अपराध चरम पर है और लुटेरे बेखौफ़ हैं पुलिस सिर्फ उसी समय जाकर घटना की जांच पड़ताल करती है बाद में मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती है इसीलिए क्षेत्र की कई लूट और छिनैती का खुलासा कर पाने में पुलिस नाकाम साबित रही है।
स्थिति नाजुक, पेटलावद से इंदौर रेफर:
घायलावस्था में उन्हें पेटलावद हॉस्पिटल लाया गया, जहां सिविल चिकित्सक डॉक्टर केडी मण्डलोई ओर उनकी टीम ने तत्काल उनका उपचार शुरू किया। डॉक्टरों के मुताबिक घटना के बाद उनके हाथ से खून का बहाव ज्यादा था जिससे उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। इसलिए उन्हें तत्काल इंदौर बॉम्बे हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
कब तक लुटा जाएगा व्यापारी:
बदमाश पुलिस के तौर-तरीकों पर नजर रखते हैं, इस कारण वे बेखौफ होकर घटना को अंजाम देते हैं। इसी तरह दो महीने पहले भी पेटलावद निवासी विपिन सोनी से भी लूट हुई थी जिसका खुलासा पुलिस अभी तक नहीं कर पाई है। यही नही इससे पहले भी पेटलावद मंडी के समीप सुरेशचंद्र सोनी के साथ भी बदमाशों ने बंदूक अड़ाकर लूट की, लेकिन उसका भी खुलासा नही हो पाया। अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर कब तक व्यापारियों को लूट बदमाश अपने मकसद में कामयाब होते रहेंगे, क्या अब पुलिस का ख़ौफ़ बदमाशों में खत्म हो गया है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.