अन्नपूर्णा कलश यात्रा; पूण्य कमाने उमड़ा शहर; See Video…

0


पेटलावद| झाबुआ Live न्यूज
नगर में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष भी साईं मित्र मंडल के तत्वाधान में सुबह विशाल अन्नपूर्णा कलश यात्रा निकाली गई। इससे पहले सुबह 5 बजे बाबा का पंचामृत अभिषेक हुआ, उसके बाद सुबह 7 बजे बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। सुबह साढ़े 7 बजे से ही मंदिर परिसर में महिलाएं और बालिकाओ का आना शुरू हो गया। मंदिर परिसर में कलश वितरीत करने का सिलसिला शुरू किया गया। धीरे-धीरे बालिकाओ की संख्या इतनी बढ़ गई, कि 1100 कलशो से एक विशाल कलश यात्रा शुरू हुई। बैंड-बाजो और ढोल-नगाड़ो के बीच 1 किमी लंबी कलश यात्रा में श्रद्धालुओ का हूजूम उमड़ गया। शहरवासी पूण्य कमाने के लिए उमड़ पड़े। जिससे भी यह नजारा देखा वह देखता ही रह गया।
श्रद्धांजली चौक पहुंचकर दी श्रद्धांजली:
शहर में गत 12 सिंतबर 2015 को हुए दर्दनाक हादसे को याद करते हुए साईं मित्र मंडल ने इस वर्ष भी कलश यात्रा को श्रद्धांजली चौक पर लेजाकर हादसे में दिवंगतो को श्रद्धांजली अर्पित की। यहां पहुंचते ही सभी की आंखे नम हो गई। सभी के लिए एक बार भीषण हादसे की यादे ताजा हो गई।
इन मार्गो से होकर गुजरी यात्रा:
बैंड-बाजो और ढोल-नगाड़ो की थाप पर युवावर्ग खूब थिरके। कलश यात्रा साईं मंदिर प्रांगण से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, श्रद्धांजली चौक, सिर्वी मोहल्ला, महांकाल पथ, गणपति चौक, झंडा बाजार, भोई मोहल्ले व गांधी चौक होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां महाआरती का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लेकर भगवान साईं की आरती उतारी।
जगह-जगह हुआ स्वागत:
कलश यात्रा का स्वागत जगह-जगह सामाजिक संगठनो ने किया। किसी ने फूल बरसाकर, तो किसी ने चाकलेट, केले और अन्य व्यंजन भेंट कर कलश यात्रा लिए बालिकाओ का स्वागत किया। श्रद्धांजली चौक पर बस युनियन संघ ने बालिकाओ को चाकलेट वितरीत की।
विशाल भंडारे का हुआ आयोजन:
साईं मंदिर में महाआरती के बाद उदय गार्डन में कन्या भोज हुआ। इसके साथ ही विशाल साईं भंडारे का आयोजन साईं मित्र मंडल ने किया। कन्या भोज में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं शामिल हुई। भंडारे में भी लोगो ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। साईं मित्र मंडल पूरी तरह परोसगारी में लगा रहा।
प्रशासन रहा चुस्त-दुरूस्त:
धार्मिक कार्यक्रमो के लेकर प्रशासन भी चुस्त-दुरूस्त रहा। पुलिस प्रशासन की टीम ने जहां-जहां से कलश यात्रा गुजरी उस जगह से पहले ही यातायात में बाधा बन रहे वाहनो को हटाया। पुलिस अधिकारियो व महिला व पुरूष आरक्षक अपनी जवाबदारी संभाले हुए थे।

रिपोर्ट// सलमान शैख़

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.